महंगे केबल और DTH कनेक्शनों से परेशान ग्राहकों को भारतीय दूरसंचार नियामक प्राधिकरण (TRAI) ने बड़ी राहत दी है. अब आप 130 रुपये में 200 चैनल देख पाएंगे. नए नियम के मुताबिक ब्रॉडकास्टर 15 जनवरी तक अपने चैनल की दरों में बदलाव करेंगे. 30 जनवरी तक दोबारा सभी चैनल की रेट लिस्ट पब्लिश होगी. जिसके बाद 1 मार्च 2020 से नई दरें लागू होंगी.
160 रुपये में सभी 'फ्री टू एयर चैनल'
ट्राई का कहना है कि इस नियम से ग्राहकों को राहत मिलेगी. दरअसल ट्राई ने बुधवार को केबल और प्रसारण सेवाओं के लिए नई नियामकीय रूपरेखा पेश की. इसके तहत केबल टीवी के ग्राहक कम कीमत पर अधिक चैनल देख सकेंगे. खास बात यह है कि नियामक ने उपभोक्ताओं द्वारा सभी 'फ्री टू एयर' चैनलों के लिए दिए जाने वाले मासिक शुल्क की सीमा 160 रुपये तय कर दी है.
ट्राई ने एक ही घर या फिर ऑफिस में एक से अधिक कनेक्शन लेने पर 40 फीसदी छूट देने की बात कही है. अब केबल कंपनियों को ऐसा कनेक्शन देने पर कीमतों में कमी करनी होगी, अभी ऐसे कनेक्शन पर भी एनसीएफ पहले कनेक्शन के समान ही रहती है.
विभिन्न प्रावधानों की समीक्षा के बाद ट्राई ने 200 चैनलों के लिए अधिकतम एनसीएफ शुल्क (टैक्स रहित) को घटाकर 130 रुपये कर दिया है. इसके अलावा नियामक ने फैसला किया है कि सूचना और प्रसारण मंत्रालय ने जिन चैनलों को अनिवार्य घोषित किया है, उन्हें एनसीएफ चैनलों की संख्या में नहीं गिना जाएगा.
इसके अलावा ट्राई ने वितरण प्लेटफार्म परिचालकों (डीपीओ) को लंबी अवधि यानी 6 महीने या अधिक के सब्सक्रिप्शन पर रियायत देने की भी अनुमति दे दी है. इस समय यूजर्स को टीवी देखने के लिए दो तरह के बिल का भुगतान करना पड़ता है, जिसमें एनसीएफ और कंटेंट चार्ज शामिल है.
अब तक 100 फ्री चैनल
बता दें, अब तक केबल टीवी ग्राहकों को 130 रुपये में केवल 100 फ्री टू एयर चैनल मिलते थे. टैक्स मिलाकर के यह करीब 154 रुपये होता है. इसमें से 26 चैनल्स केवल प्रसार भारती के होते थे. नए नियम के मुताबिक ब्रॉडकास्टर 19 रुपये वाले चैनल बुके में नही दे सकेंगे. 12 रुपये से कम कीमत के चैनल ही बुके में दिए जा सकेंगे.