scorecardresearch
 
Advertisement
बिजनेस

पूर्वोत्तर के इन दो राज्यों में जल्द पूरा होगा मोदी सरकार का हर घर ‘नल के जल’ का सपना!

त्रिपुरा में 8 लाख ग्रामीण घर
  • 1/5

पूर्वोत्तर के सुदूर राज्यों में से एक त्रिपुरा में 8 लाख ग्रामीण घर हैं. इनमें से 2.14 लाख यानी 27%  तक ही नल से जल की पहुंच उपलब्ध है. अब राज्य सरकार ने 2023 के अंत तक सभी 100% घरों को नल का जल पहुंचाने का लक्ष्य रखा है.
(Representative Photo: Getty Images)

त्रिपुरा में बेहतर जल आपूर्ति व्यवस्था
  • 2/5

त्रिपुरा में पहले से पेयजल आपूर्ति का बेहतर बुनियादी ढांचा है. राज्य के सभी 1,178 गांवों तक जलापूर्ति योजनाओं की पहुंच है. नल से जल का कनेक्शन देने के बाद इस पहाड़ी राज्य के लोगों का जीवन और आसान होगा.
(Representative Photo: Getty Images)

त्रिपुरा में इतने लोगों को मिलेगा टैप वाटर कनेक्शन
  • 3/5

जल शक्ति मंत्रालय की खबर के मुताबिक वित्त वर्ष 2020-21 में त्रिपुरा राज्य में 1.42 लाख परिवारों तक नल से जल का कनेक्शन पहुंचाया गया. राज्य सरकार ने 2021-22 में 3.8 लाख घरों तक टैप वाटर पहुंचाने का लक्ष्य रखा है. इसके लिए कार्ययोजना तैयार हो गई है और सरकार समय-समय पर समीक्षा के बाद फंड भी जारी करेगी.
(Representative Photo: Getty Images)

Advertisement
सिक्किम में अगले साल सबके पास होगा नल का जल
  • 4/5

हिमालय की वादियों में बसे सिक्किम में अगले साल मार्च के अंत तक ही सबके पास नल का जल होगा. राज्य में करीब 1.05 लाख घर हैं जिनमें से 81 हजार से अधिक यानी 77% परिवारों तक नल के जल की पहुंच है.
(Representative Photo: Getty Images)

सिक्किम ने दिया 10 हजार से अधिक परिवारों को टैप वाटर
  • 5/5

सिक्किम ने 2020-21 में 10,300 परिवारों को टैप वाटर कनेक्शन दिया है. राज्य सरकार ने 2021-22 में बचे हुए सभी परिवारों तक टैप वाटर कनेक्शन देने की योजना बनाई है. राज्य में 411 गांव तक जलापूर्ति योजनाओं की पहुंच है.
(Representative Photo)

Advertisement
Advertisement