scorecardresearch
 
Advertisement
बिजनेस

मई के मुकाबले स्थिति बेहतर, जानें- TVS ने जून में कितने टू-व्हीलर बेचे

मई के मुकाबले स्थिति बेहतर, जानें- TVS ने जून में कितने टू-व्हीलर बेचे
  • 1/6
मई के मुकाबले जून महीना ऑटोमोबाइल्स कंपनियों के बेहतर रहा है. TVS मोटर ने जून-2020 में कुल 1,98,387 यूनिट्स की बिक्री की. इसमें घरेलू बिक्री और निर्यात भी शामिल है. जबकि 2019 में कंपनी ने 2,97,102 यूनिट्स टू-व्हीलर सेल की थी. पिछले जून के मुकाबले इस साल बिक्री में 33.22 फीसदी की गिरावट दर्ज की गई है.
मई के मुकाबले स्थिति बेहतर, जानें- TVS ने जून में कितने टू-व्हीलर बेचे
  • 2/6
TVS ने बताया कि लॉकडाउन में धीरे-धीरे छूट के बाद कंपनी ने घरेलू और निर्यात दोनों में तेजी दर्ज की है, कंपनी ने यह भी कहा कि उसे जून महीने में सप्लाई चेन में भी बाधाओं का सामना करना पड़ा, लेकिन कंपनी ने इस महीने इन समस्याओं को दूर करने के लिए कई प्रयास किए हैं.
मई के मुकाबले स्थिति बेहतर, जानें- TVS ने जून में कितने टू-व्हीलर बेचे
  • 3/6
आंकड़ों के मुताबिक TVS ने जून महीने में 32.59 फीसदी की गिरावट के साथ 1,91,076 टू-व्हीलर्स बेचे. जबकि जून 2019 में यह आंकड़ा 283,461 यूनिट्स का था.
Advertisement
मई के मुकाबले स्थिति बेहतर, जानें- TVS ने जून में कितने टू-व्हीलर बेचे
  • 4/6
अगर  घरेलू टू-व्हीलर बिक्री के आंकड़े देखें तो  TVS ने पिछले महीने 36 फीसदी की गिरावट के साथ 1,44,817 यूनिट्स की बिक्री की है, जबकि जून 2019 में यह आंकड़ा 2,26,279 यूनिट्स का था.
मई के मुकाबले स्थिति बेहतर, जानें- TVS ने जून में कितने टू-व्हीलर बेचे
  • 5/6
इसमें बाइक की बिक्री की बात करें तो कंपनी ने जून-2020 में 8,4,401 यूनिट्स की बिक्री की है, जबकि जून 2019 में यह आंकड़ा 131,331 यूनिट्स का रहा था. वहीं जून में 65,666 स्कूटर की बिक्री हुई, जबकि बीते वर्ष यह आंकड़ा 99,007 यूनिट्स का था.
मई के मुकाबले स्थिति बेहतर, जानें- TVS ने जून में कितने टू-व्हीलर बेचे
  • 6/6
वहीं जून-2019 के मुकाबले जून-2020 में निर्यात भी घटा है. TVS मोटर जून-2020 में 24 फीसद की गिरावट के साथ 53,123 यूनिट्स का निर्यात किया है. जून 2019 में यह आंकड़ा 69,900 यूनिट्स का था. हालांकि, मई 2020 की तुलना में जून में कुल निर्यात का आंकड़ों में भारी बढ़ोतरी दर्ज की गई है.
Advertisement
Advertisement