scorecardresearch
 
Advertisement
बिजनेस

ड्राइवर, मेड या किराएदार संदिग्ध तो नहीं! ऐसे खुद कर सकते हैं चेक

ड्राइवर, मेड या किराएदार संदिग्ध तो नहीं! ऐसे खुद कर सकते हैं चेक
  • 1/7
अकसर देखा गया है कि लोग बिना किसी ठोस वेरिफिकेशन के ड्राइवर, मेड या किराएदार रख लेते हैं. इसका फायदा उठाकर कई बार संदिग्ध भी आपके घर में घुस जाते हैं.
ड्राइवर, मेड या किराएदार संदिग्ध तो नहीं! ऐसे खुद कर सकते हैं चेक
  • 2/7
कहने का मतलब ये है कि किसी को भी काम पर या किराए पर रखने से पहले उसका वेरिफिकेशन जरूरी है. व्यक्ति का पुख्ता वेरिफिकेशन आधार कार्ड के जरिए किया जा सकता है.
ड्राइवर, मेड या किराएदार संदिग्ध तो नहीं! ऐसे खुद कर सकते हैं चेक
  • 3/7
ये काम आप खुद ही चंद मिनटों में कर सकते हैं. आधार से जुड़ी सेवाएं देखने वाली अथॉरिटी UIDAI आपको ये सुविधा दे रही है. आज हम आपको इस पूरी प्रक्रिया के बारे में बताएंगे..  

Advertisement
ड्राइवर, मेड या किराएदार संदिग्ध तो नहीं! ऐसे खुद कर सकते हैं चेक
  • 4/7
जिस शख्स को भी किराएदार, मेड, वर्कर या ड्राइवर के तौर पर आप रखते हैं उसके आधार कार्ड को भी वेरिफाई कर सकते हैं. इसके जरिए आप पता कर सकते हैं कि आधार कार्ड नंबर वास्तविक है या फर्जी..   
ड्राइवर, मेड या किराएदार संदिग्ध तो नहीं! ऐसे खुद कर सकते हैं चेक
  • 5/7
— इसके पहले स्टेप में आपको www.uidai.gov.in की वेबसाइट पर जाना होगा.
— इसके बाद ‘My Aadhaar’ सेगमेंट के ‘आधार सर्विसेज’ सेक्‍शन में ‘वेरिफाई आधार नंबर’ पर क्लिक करना होगा.

ड्राइवर, मेड या किराएदार संदिग्ध तो नहीं! ऐसे खुद कर सकते हैं चेक
  • 6/7
— इसके बाद आपको एक नया पेज खुला मिलेगा. 
— इस पेज पर आधार नंबर और वहां मौजूद सिक्‍योरिटी कोड डालकर ‘वेरिफाई’ पर क्लिक करना होगा.
— इसके बाद आपको आधार कार्ड के बारे में जानकारी मिल जाएगी
ड्राइवर, मेड या किराएदार संदिग्ध तो नहीं! ऐसे खुद कर सकते हैं चेक
  • 7/7
— आपको पता चल जाएगा कि आधार कार्ड एक्टिवेट है या नहीं. इसके साथ ही वेरिफकेशन के पूरा होने का मैसेज भी दिखने लगेगा.
Advertisement
Advertisement