scorecardresearch
 
Advertisement
बिजनेस

लागू हो गए बैंकिंग से बीमा तक के नए नियम, जानें- क्या बदलाव

लागू हो गए बैंकिंग से बीमा तक के नए नियम, जानें- क्या बदलाव
  • 1/7
नए महीने यानी अगस्त में अनलॉक-3 लागू हो चुका है. इस महीने में आपकी जेब से जुड़ी कई चीजें बदल गई हैं. ये बदलाव बैंकिंग, इंश्योरेंस समेत अन्य जरूरी चीजें से जुड़े हैं. आइए विस्तार से जानते हैं..

लागू हो गए बैंकिंग से बीमा तक के नए नियम, जानें- क्या बदलाव
  • 2/7
- बैंक ऑफ महाराष्ट्र, एक्सिस बैंक, कोटक महिंद्रा बैंक और आरबीएल बैंक के ग्राहकों को अब मिनिमम बैलेंस चार्ज देना होगा. दरअसल, कोरोना संकट की वजह से देश के अधिकतर बैंकों ने मिनिमम बैलेंज चार्ज पर राहत दी थी लेकिन जुलाई महीने से बैंकों ने एक बार फिर इसे लागू कर दिया है.
लागू हो गए बैंकिंग से बीमा तक के नए नियम, जानें- क्या बदलाव
  • 3/7
- बीमा कंपनियों को रेग्युलेट करने वाली संस्था इरडा ने कार-बाइक के बीमा से जुड़े नियमों में बदलाव किया है. 1 अगस्त 2020 से चार पहिया या दो पहिया वाहन के लिए लिया जाने वाला थर्ड पार्टी और ओन डैमेज बीमा की कोई जरूरत नहीं होगी. इरडा ने जून में लॉन्ग टर्म पैकेज्ड थर्ड पार्टी और ओन-डैमेज बीमा पॉलिसी का नियम वापस ले लिया था.

Advertisement
लागू हो गए बैंकिंग से बीमा तक के नए नियम, जानें- क्या बदलाव
  • 4/7
- इस महीने पीएम किसान सम्मान निधि योजना की नई किस्त भी किसानों के अकाउंट में आने वाली है. इस स्कीम के तहत किसानों को 6 हजार रुपये सालाना दिया जाता है. इस साल कोरोना की वजह से पहली किस्त अप्रैल में ही दे दी गई थी.

लागू हो गए बैंकिंग से बीमा तक के नए नियम, जानें- क्या बदलाव
  • 5/7
- तेल कंपनियों ने विमान ईंधन का भाव तीन प्रतिशत बढ़ा दिया है. विमान टर्बाइन ईंधन के भाव में दो महीनें में यह लगातार पांचवीं वृद्धि है.

लागू हो गए बैंकिंग से बीमा तक के नए नियम, जानें- क्या बदलाव
  • 6/7
-  हालांकि, रसोई गैस के भाव पिछले स्तर पर बने हुए हैं. बता दें कि एक जुलाई को गैर सब्सिडी वाला 14.2 किलो गैस का सिलेंडर दिल्ली में एक रुपये बढ़ा कर 594 रुपये के भाव कर दिया गया था.


लागू हो गए बैंकिंग से बीमा तक के नए नियम, जानें- क्या बदलाव
  • 7/7
- रसोई गैस की कीमत फरवरी में 858.50 रुपये प्रति सिलेंडर पर पहुंच गयी थी. वहीं, पेट्रोल और डीजल के भाव में भी कोई बदलाव नहीं हुआ है.
Advertisement
Advertisement