सोना-चांदी खरीदना मुश्किल होगा
अमेरिका और ईरान तनाव की वजह से सोना और चांदी खरीदना मुश्किल होगा. दरअसल, वैश्विक तनाव बढ़ने पर निवेशक सुरक्षित निवेश के लिए सोने-चांदी का रुख करते हैं. इसका नतीजा ये होता है कि सोने की डिमांड बढ़ जाती है. सोने की डिमांड बढ़ने की वजह से कीमत में इजाफा होता है.
मतलब ये कि शादी के सीजन में आपके लिए मुश्किलें खड़ी हो सकती हैं. बता दें कि शुक्रवार को सोना 752 रुपये उछलकर 40,652 रुपये प्रति दस ग्राम पर पहुंच गया. वहीं चांदी भी 960 रुपये की तेजी के साथ 48,870 रुपये प्रति किलोग्राम पर पहुंच गई.