scorecardresearch
 
Advertisement
बिजनेस

15 जनवरी को होगी डील, अमेरिका ने बताया- चीन से कैसे बनी बात

15 जनवरी को होगी डील, अमेरिका ने बताया- चीन से कैसे बनी बात
  • 1/9
कारोबार के मोर्चे पर दुनिया के लिए अच्छी खबर है. अमेरिका और चीन ने व्यापारिक समझौते के लिए कदम बढ़ा दिए हैं. अमेरिका के वित्त मंत्री स्टीवन न्यूचिन का कहना है कि चीन प्रस्तावित व्यापार समझौते के पहले चरण के तहत दो वर्ष में उससे 200 अरब डॉलर (14,200 अरब रुपये) मूल्य के माल की अतिरिक्त खरीद करेगा. (Photo: File)
15 जनवरी को होगी डील, अमेरिका ने बताया- चीन से कैसे बनी बात
  • 2/9
अमेरिका और चीन दुनिया की पहले और दूसरे नंबर की बड़ी अर्थव्यवस्था हैं, दोनों दो साल से आपस में व्यापार युद्ध में उलझी हैं. इस पर समझौते की कोशिश है. (Photo: File)
15 जनवरी को होगी डील, अमेरिका ने बताया- चीन से कैसे बनी बात
  • 3/9
राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रम्प ने पिछले हफ्ते व्हाइट हाउस में संवाददाताओं से कहा था कि चीन के साथ संभवत 15 जनवरी को एक व्यापार समझौता हो जाएगा. ट्रम्प ने कहा था, 'आप जानते हैं न, हम चीन के साथ संभवत: 15 जनवरी को एक बहुत बड़ा समझौता करने जा रहे हैं जिसमें बहुत सी और बाते हैं.' (Photo: File)
Advertisement
15 जनवरी को होगी डील, अमेरिका ने बताया- चीन से कैसे बनी बात
  • 4/9
चीन के वाणिज्य मंत्रालय ने गुरुवार को इसकी पुष्टि की, उसने बताया कि अमेरिका के साथ पहले चरण के समझौते पर हस्ताक्षर के लिए उप प्रधानमंत्री लियू ही सोमवार से बुधवार तक अमेरिका में होंगे. (Photo: File)
15 जनवरी को होगी डील, अमेरिका ने बताया- चीन से कैसे बनी बात
  • 5/9
अमेरिका के वित्त मंत्री स्टीवन न्यूचिन ने रविवार को एबीसी न्यूज के साथ बातचीत में कहा कि पहले चरण के समझौते के तहत चीन और 200 अरब डॉलर का माल खरीदेगा. उन्होंने कहा, 'दो साल में 200 अरब डॉलर के इस अतिरिक्त माल में तरह-तरह का सामान होगा. इसमें खासकर 40-50 अरब डॉलर का सामान कृषि क्षेत्र का होगा.' (Photo: File)
15 जनवरी को होगी डील, अमेरिका ने बताया- चीन से कैसे बनी बात
  • 6/9
उन्होंने यह भी कहा कि कुछ लोग सवाल उठा रहे हैं कि क्या अमेरिकी किसान इतने अतिरिक्त उत्पाद पैदा कर सकते हैं. यह हमारे किसानों के लिए बड़ा मौका है. मुझे लगता है कि वे आगे और जमीन खरीदेंगे और भारी मात्रा में कृषि (वस्तुओं) का उत्पादन करेंगे. (Photo: File)
15 जनवरी को होगी डील, अमेरिका ने बताया- चीन से कैसे बनी बात
  • 7/9
उन्होंने कहा कि अभी यह पहले चरण का समझौता होगा. बाद के चरणों के बारे में बातचीत की जाएगी. पहले चरण में वास्तविक अनुपालन के विषय में प्रावधान होंगे. (Photo: File)
15 जनवरी को होगी डील, अमेरिका ने बताया- चीन से कैसे बनी बात
  • 8/9
डोनाल्ड ट्रम्प चीन पर व्यापार में अनुचित व्यवहार करने का आरोप लगाते रहे हैं और आपसी व्यापार में अमेरिका के सालाना 375 अरब डॉलर के बराबर के भारी व्यापार घाटे (निर्यात के मुकाबले आयात के आधिक्य) के लिए चीन की अनुचित नीतियों को जिम्मेदार बताते रहे हैं. (Photo: File)
15 जनवरी को होगी डील, अमेरिका ने बताया- चीन से कैसे बनी बात
  • 9/9
उन्होंने इससे पहले कहा था कि एक मार्च तक (90 दिन की मोहलत) के बाद चीन समझौते के लिए राजी नहीं हुआ तो अमेरिका उसके यहां से आयात होने वाले 200 अरब डॉलर के उत्पादों पर आयात शुल्क 10 प्रतिशत से बढ़ाकर 25 प्रतिशत कर देगा. अमेरिका चीन से यह भी कह रहा है कि वह अपने यहां अमेरिकी प्रौद्योगिकी और सेवाओं के मामले में बौद्धिक संपदा अधिकारों का अनुपालन सुनिश्चित कराए. (Photo: File)
Advertisement
Advertisement
Advertisement