scorecardresearch
 
Advertisement
बिजनेस

सोनभद्र से भारत को मिला सोने का भंडार, PAK में गोल्‍ड ने मचाया हाहाकार

सोनभद्र से भारत को मिला सोने का भंडार, PAK में गोल्‍ड ने मचाया हाहाकार
  • 1/8
उत्तर प्रदेश के सोनभद्र में 3 हजार टन से अधिक सोने का भंडार मिला है, जिसकी पु‍ष्टि भी हो गई है. इस भंडार से भारतीय अर्थव्‍यवस्‍था को काफी हद तक बूस्‍ट मिलने की उम्‍मीद है.
सोनभद्र से भारत को मिला सोने का भंडार, PAK में गोल्‍ड ने मचाया हाहाकार
  • 2/8
यही वजह है कि देशभर में खुशी का माहौल है. हालांकि, भारत के पड़ोसी मुल्‍क पाकिस्‍तान में सोने को लेकर हाहाकार मचा है. आइए समझते हैं पूरे मामले को...
सोनभद्र से भारत को मिला सोने का भंडार, PAK में गोल्‍ड ने मचाया हाहाकार
  • 3/8
दरअसल, पाकिस्‍तान में सोने की कीमत अब तक के उच्‍च्‍तम स्‍तर पर है. ज्‍वेलर्स एसोसिएशन ऑफ सिंध के मुताबिक शनिवार को पाकिस्‍तान में सोने की कीमत में करीब 1200 रुपये का इजाफा हुआ.
Advertisement
सोनभद्र से भारत को मिला सोने का भंडार, PAK में गोल्‍ड ने मचाया हाहाकार
  • 4/8
वहीं 10 ग्राम सोने की कीमत 81,400 पाकिस्‍तानी रुपये है. अगर तोले के हिसाब से बात करें तो शनिवार को सोने का भाव 95,000 पाकिस्‍तानी रुपये पर था.
सोनभद्र से भारत को मिला सोने का भंडार, PAK में गोल्‍ड ने मचाया हाहाकार
  • 5/8
स्‍थानीय मीडिया की रिपोर्ट बताती है कि पाकिस्‍तान में सोने की बढ़ती हुई कीमत से लोग परेशान हैं. पाकिस्‍तान में सोने की कीमतों में इजाफा ग्‍लोबली कारणों से हो रहा है.
सोनभद्र से भारत को मिला सोने का भंडार, PAK में गोल्‍ड ने मचाया हाहाकार
  • 6/8
चीन के कोरोना वायरस की वजह से ग्‍लोबली निवेशकों में भय का माहौल है. यही वजह है कि लोग सुरक्षित निवेश की ओर रुख कर रहे हैं. सुरक्षित निवेश के लिए सोना सबसे बेहतर विकल्‍प माना जाता है.
सोनभद्र से भारत को मिला सोने का भंडार, PAK में गोल्‍ड ने मचाया हाहाकार
  • 7/8
आपको बता दें कि उत्तर प्रदेश के सोनभद्र में करीब 3 हजार टन से अधिक सोना मिलने का अनुमान है. ई-टेंडरिंग से इसकी नीलामी का आदेश भी जारी कर दिया गया है.

सोनभद्र से भारत को मिला सोने का भंडार, PAK में गोल्‍ड ने मचाया हाहाकार
  • 8/8
ऐसा अनुमान लगाया जा रहा है कि सोनभद्र के सोने से भारत का रिजर्व 5 गुना बढ़ जाएगा. वर्ल्ड गोल्ड काउंसिल की रिपोर्ट बताती है कि मौजूदा समय में भारत के पास करीब 626 टन सोने का भंडार है. ऐसे में सोनभद्र का भंडार भारतीय इकोनॉमी के लिए एक राहत की खबर देने वाली है.

Advertisement
Advertisement