ऑटो सेक्टर के लिए नया साल भी निराशाजनक रहा है. जनवरी के व्हीकल रजिस्ट्रेशन का आंकड़ा सामने आया है. जिसमें गिरावट देखी गई है. फेडरेशन ऑफ ऑटोमोबाइल्स डीलर्स एसोसिएशन (FADA) के मुताबिक जनवरी में केवल थ्री-व्हीलर के रजिस्ट्रेशन में इजाफा हुआ है. बाकी हर वाहन का रजिस्ट्रेशन कम हुआ है. (Photo: File)
दरअसल जानकारों की मानें तो ग्राहक कंफ्यूज हैं कि देश में एक अप्रैल से BS-6 नॉर्म्स लागू होने वाला है. फिर BS-4 वाहन खरीदें या नहीं? इसलिए लोग कम से कम अप्रैल का इंतजार कर रहे हैं. पिछला साल भी ऑटो इंडस्ट्री के लिए बेहद बुरा रहा था. बिक्री घटने से ऑटो कंपनियों को कई दिनों तक प्लांट बंद रखना पड़ा था. लेकिन जनवरी में रजिस्ट्रेशन के आंकड़े को देखकर कहा जा सकता है कि अभी भी ऑटो इंडस्ट्री संकट में है. (Photo: File)
टू-व्हीलर के रजिस्ट्रेशन के आंकड़े को देखें तो जनवरी 2020 में 12,67,366 व्हीकल्स का रजिस्ट्रेशन हुआ और बीते साल इसी महीने में 13,89,951 यूनिट्स का रजिस्ट्रेशन हुआ था, जिसमें 8.82 फीसद की गिरावट देखी गई. (Photo: File)
जनवरी महीने में केवल थ्री-व्हीलर के रजिस्ट्रेशन में इजाफा हुआ है. जनवरी 2020 में थ्री-व्हीलर के 63,514 यूनिट्स का रजिस्ट्रेशन हुआ, जो कि बीते साल इसी अवधि में 58,178 यूनिट्स का रजिस्ट्रेशन हुआ था, इस हिसाब से इस साल 9.17 फीसद की बढ़ोतरी दर्ज की गई है. (Photo: File)
कमर्शियल व्हीकल की बात करें तो जनवरी 2020 में 82,187 यूनिट्स का रजिस्ट्रेशन हुआ. जबकि जनवरी 2019 में 88,271 यूनिट्स का रजिस्ट्रेशन हुआ था. इस हिसाब से 6.89 फीसद की गिरावट दर्ज की गई है. (Photo: File)
पैसेंजर व्हीकल के रजिस्ट्रेशन में भी गिरावट देखी गई है. जनवरी 2020 में कुल 2,90,879 पैसेंजर व्हीकल का रजिस्ट्रेशन हुआ और बीते साल इसी दरम्यान 3,04,929 यूनिट्स का रजिस्ट्रेशन हुआ था, यानी इस साल 4.61 फीसद की गिरावट दर्ज की गई है. (Photo: File)
TRAC व्हीकल की बात की जाए तो जनवरी 2020 में 46,170 यूनिट्स का रजिस्ट्रेशन हुआ और बीते साल इसी अवधि में 43,924 यूनिट्स का रजिस्ट्रेशन हुआ था, जिसमें 5.11 फीसदी की बढ़ोतरी दर्ज की गई है. (Photo: File)
अगर कुल वाहन के पंजीकरण को देखें तो जनवरी 2020 में 17,50,116 यूनिट्स का रजिस्ट्रेशन हुआ और जनवरी 2019 में कुल 18,85,253 यूनिट्स का रजिस्ट्रेशन हुआ था, यानी इस साल जनवरी में 7.17 फीसदी की गिरावट दर्ज की गई है. (Photo: File)