देश की प्राइवेट एयरलाइन विस्तारा एक खास प्लान पर काम कर रही है. इस प्लान के लागू होने के बाद आम लोगों के लिए हवाई सफर और सस्ता होने की उम्मीद है.
दरअसल, विस्तारा एयरलाइन अब कुछ विमानों में सिर्फ इकोनॉमी क्लास की ही सीटें मुहैया कराएगी. मतलब ये कि विस्तारा के विमानों में अब बिजनेस और प्रीमियम इकोनॉमी क्लास का ऑप्शन नहीं रह जाएगा.
लेकिन सवाल है कि विस्तार किन मार्गों पर ये सुविधा देने वाली है. इस सवाल के जवाब में विस्तारा के मुख्य कार्यकारी अधिकारी लीज्ली थंग ने कहा, 'अभी तक उन्होंने इस पर निर्णय नहीं लिया है. लेकिन कंपनी इन्हें उन मार्गों पर चलाएगी जिस पर बिजेस या प्रीमियम इकोनॉमी क्लास की मांग कम है.'
विस्तारा एयरलाइन की इस पहल का सीधा मकसद सही बाजार में सही उत्पाद और विकल्प उपलब्ध कराना है. यहां बता दें कि वर्तमान में कंपनी के पास 39 विमान हैं जबकि अगले 3 सालों में कंपनी 50 विमानों को बेड़े में जोड़ने वाली है.
ऐसे में इन नए विमानों में अधिकतर इकोनॉमी क्लास की रहने की उम्मीद है. वर्तमान में विस्तार के बेड़े में जो विमान हैं, उनमें 19 ए-320 नियो, 13 ए-320 सीईओ और सात बोइंग बी-737-800एनजी विमान शामिल हैं.
विस्तारा के बेड़े में शामिल ए-320 नियो विमानों में से एक पूरी तरह से इकोनॉमी क्लास वाला विमान है. बाकी ए-320 नियो और ए-320 सीईओ विमानों में तीनों श्रेणियों की सीटें हैं.