इसी तरह अगर आपकी बेटी है तो आप उसके लिए सुकन्या समृद्धि योजना में निवेश कर सकते हैं. आप बच्चे के नाम से एक पीपीएफ एकाउंट भी खोल सकते हैं. तो कुल मिलाकर यह कहा जा सकता है कि यदि कोई यह सोचता है कि उसके न रहने के बाद उसके परिवार को प्रीमियम न देना पड़े तो उसके लिए न्यू एज यूलिप बेहतर है. लेकिन यदि कोई शेयर बाजार में एक्सपोजर से अपने निवेश को बचाना चाहता है तो सुकन्या समृद्धि या पीपीएफ जैसी योजनाओं में भी निवेश कर सकता है.
(www.businesstoday.in के इनपुट पर आधारित)