अब यामाहा मोटर्स ने भी 125 CC स्कूटर सेगमेंट में कदम रख दिया है. कंपनी ने आज बीएस-6 नॉर्म्स के साथ यमाहा Fascino 125 Fi स्कूटर को भारत में लॉन्च कर दिया है. Fascino 125 Fi के अलावा यमाहा ने Ray ZR 125 और Ray ZR 125 Street Rally स्कूटर्स भी पेश किए.
देश की बड़ी टू-व्हीलर्स कंपनियों में से एक यामाहा ने Fascino 125 Fi के चार वेरिएंट लॉन्च किए हैं. जिनमें STD ड्रम ब्रेक की कीमत 66,430 रुपये, STD डिस्क ब्रेक की कीमत 68,930 रुपये, DLX ड्रम ब्रेक की कीमत 67,430 रुपये और DLX डिस्क ब्रेक की कीमत 69,930 रुपये है.
ये स्कूटर 125 CC इंजन के साथ 8 PS की पावर देगा और कंपनी का दावा है कि इसका माइलेज करीब 58 किलोमीटर प्रति लीटर होगा. 125cc Fascino के टायर भी उसके पुराने मॉडल से ज्यादा चौड़े (अब 110mm) हैं. यह स्कूटर ग्लॉस रेड और मैट ब्लू में पेश किया गया है.
दरअसल यामाहा का यह नया स्कूटर Fascino 110 का हाई-कैपेसिटी वर्जन है. फसिनो 125 Fi के डिजाइन में कुछ बदलाव किए हैं. स्कूटर का फ्रंट पुराने मॉडल जैसा ही दिखता है. लेकिन इसका रियर व्यू काफी अलग है. स्कूटर में नई टेल लाइट दी गई है, जो कि पहले के मुकाबले काफी बड़ी है.
Fascino 125 Fi में अब नया फ्यूल-इजेक्टेड 125cc इंजन दिया गया है. यामाहा का यह नया स्कूटर 8.2bhp की पावर और 9.7Nm का टॉर्क जनरेट करता है. कंपनी का कहना है कि इसकी सबसे बड़ी खासियत यह है कि 125cc के होने के बावजूद फ्यूल एफिशिएंट है. 125cc फसिनो अपने 113cc वाले वेरिएंट से 16 फीसदी ज्यादा एफिशिएंट है.
फसिनो 125 Fi का बाजार में सीधा मुकाबला हाल ही में लॉन्च हुई होंडा Activa BS6 से होने वाला है, दिल्ली मे Activa BS6 की एक्स-शोरूम कीमत 67,490 से 74,490 हजार रुपये के बीच है. यानी दोनों की कीमत लगभग आसपास ही है.
नए Fascino 125 स्कूटर के कॉस्मेटिक्स और मैकेनिक्ल में अपडेट दिए गए हैं. स्कूटर की लंबाई और उंचाई में बढ़ोतरी की गई है. साथ ही पुराने सीट के नीचे फ्यूल फिलर की जगह एक्टर्नर फ्यूल फिलर दिया गया है. यानी इसमें स्कटूर की सीट उठाकर फ्यूल भरने की जरूरत नहीं होगी.