scorecardresearch
 
Advertisement
बिजनेस

2019 के वो चर्चित शेयर, जिनमें लगाए पैसे तो मिला छप्पर फाड़ रिटर्न

2019 के वो चर्चित शेयर, जिनमें लगाए पैसे तो मिला छप्पर फाड़ रिटर्न
  • 1/9
साल 2019 खत्‍म होने को है. इस साल शेयर बाजार में काफी उतार-चढ़ाव देखने को मिला. पहली बार सेंसेक्‍स ने 41 हजार अंक के मनोवैज्ञानिक स्‍तर को पार किया तो वहीं निफ्टी 12 हजार 200 के पार तक पहुंच गया.
2019 के वो चर्चित शेयर, जिनमें लगाए पैसे तो मिला छप्पर फाड़ रिटर्न
  • 2/9
हालांकि इस साल सेंसेक्‍स और निफ्टी में 17 साल की सबसे बड़ी गिरावट भी देखी गई. इस उतार-चढ़ाव के माहौल में भी कुछ ऐसे शेयर रहे जिन्‍होंने उम्‍मीद से बढ़कर रिटर्न दिया. आज हम आपको साल के सबसे चर्चित शेयर के बारे में बता रहे हैं, जिनमें पैसा लागने वालों को छप्पर फाड़ रिटर्न मिला है. 
2019 के वो चर्चित शेयर, जिनमें लगाए पैसे तो मिला छप्पर फाड़ रिटर्न
  • 3/9
मण्णापुरम फाइनेंस

इस साल मण्णापुरम फाइनेंस के शेयर ने 90 फीसदी से अधिक 93.6 फीसदी का रिटर्न दिया है. साल शुरू होने से पहले शेयर भाव 88 रुपये पर था जो दिसंबर में 175 रुपये के पार पहुंच गया. वर्तमान में कंपनी का मार्केट कैप 14,884.09 करोड़ रुपये है.
Advertisement
2019 के वो चर्चित शेयर, जिनमें लगाए पैसे तो मिला छप्पर फाड़ रिटर्न
  • 4/9
पीआई इंडस्‍ट्रीज

इस साल केमिकल मैन्‍युफैक्‍चरिंग कंपनी पीआई इंडस्‍ट्रीज के शेयर ने 83.3 फीसदी तक का रिटर्न दिया है. इसी महीने की 6 तारीख को पीआई इंडस्‍ट्रीज का शेयर 1529.95 रुपये के भाव पर पहुंच गया. यह 52 हफ्ते का हाई लेवल है. कंपनी के मार्केट कैप की बात करें तो 20,372.31 करोड़ रुपये है. बता दें कि साल शुरू होने से पहले पीआई इंडस्‍ट्रीज का शेयर भाव 815 रुपये के स्‍तर पर था.
2019 के वो चर्चित शेयर, जिनमें लगाए पैसे तो मिला छप्पर फाड़ रिटर्न
  • 5/9
प्रेस्टीज ग्रुप

इस साल प्रॉपर्टी डेवलपमेंट कंपनी प्रेस्टीज ग्रुप के शेयर ने करीब 75 फीसदी तक की बढ़त दर्ज की है. मतलब ये कि निवेशकों को 75 फीसदी तक का मुनाफा हुआ है. इस साल शेयर भाव 230 रुपये से 360 रुपये के स्‍तर तक पहुंच गया है. वर्तमान में कंपनी का मार्केट कैप 13,106.25 करोड़ रुपये है.

2019 के वो चर्चित शेयर, जिनमें लगाए पैसे तो मिला छप्पर फाड़ रिटर्न
  • 6/9
गुजरात गैस

नेचुरल गैस डिस्‍ट्रिब्‍यूटर गुजरात गैस के शेयर में इस साल करीब 70 फीसदी तक का रिटर्न मिला. साल शुरू होने से पहले शेयर भाव 135 रुपये के स्‍तर पर था जो अब 230 रुपये पर पहुंच गया है. गुजरात गैस का मार्केट कैप 15,574.83 करोड़ रुपये है.

2019 के वो चर्चित शेयर, जिनमें लगाए पैसे तो मिला छप्पर फाड़ रिटर्न
  • 7/9
बलरामपुर चीनी

बलरामपुर चीनी मिल्स कंपनी के शेयर ने 68 फीसदी तक का रिटर्न दिया है. इसका शेयर भाव साल शुरू होने से पहले 104 रुपये के स्‍तर पर था जो अब 173 रुपये के भाव तक पहुंच गया है. इसका मार्केट कैप 3,866.50 करोड़ रुपये है.
2019 के वो चर्चित शेयर, जिनमें लगाए पैसे तो मिला छप्पर फाड़ रिटर्न
  • 8/9
सबसे ज्यादा चर्चा में रहने वाले शेयर? 

इस साल सबसे अधिक चर्चा- यस बैंक, जेट एयरवेज, इंडियाबुल्‍स हाउसिंग और बीपीसीएल के शेयर की रही. अलग-अलग वजहों से नुकसान झेल रहे यस बैंक का शेयर भाव 30 रुपये से भी नीचे आ गया. वहीं कर्ज से जूझ रहे जेट एयरवेज ने भी शेयर बाजार में अपना सबसे बुरा दौर देखा. फ्रॉड के आरोपों की वजह से इंडियाबुल्‍स हाउसिंग के शेयर धड़ाम हुए तो भारत पेट्रोलियम कॉरपोरेशन लिमिटेड यानी बीपीसीएल के विलय का असर भी कंपनी के शेयर पर दिखा.
2019 के वो चर्चित शेयर, जिनमें लगाए पैसे तो मिला छप्पर फाड़ रिटर्न
  • 9/9
वित्‍त वर्ष की दूसरी तिमाही में कैफे कॉफी डे के मालिक वीजी सिद्धार्थ के पहले लापता और फिर मौत की खबर की वजह से कॉफी एंटरप्राइजेज के शेयर में हलचल रही. इन्‍फोसिस के मैनेजमेंट पर खुलासों ने भी खूब सुर्खियां बटोरीं और देश की दिग्‍गज आईटी कंपनी के शेयर में उतार-चढ़ाव दिखा.

वहीं तेजी वाले शेयरों में रिलायंस इंडस्‍ट्रीज की सबसे अधिक चर्चा रही. एनुअल मीटिंग के अलावा अन्‍य वजहों से रिलायंस इंडस्‍ट्रीज के शेयर ने 52 हफ्ते का हाई लेवल टच किया तो वहीं 10 लाख करोड़ का मार्केट कैप भी हासिल हुआ.
Advertisement
Advertisement
Advertisement