scorecardresearch
 
Advertisement
बिजनेस

YES बैंक: फिर शुरू हुई क्रेडिट कार्ड-लोन पेमेंट से जुड़ी ये सुविधा

YES बैंक संकट: फिर शुरू हुई क्रेडिट कार्ड-लोन पेमेंट से जुड़ी ये सुविधा
  • 1/7
कर्ज में डूबे YES बैंक ने क्रेडिट कार्ड और लोन की किस्तों के बकाए से जुड़ी दिक्‍कतों को दूर कर दिया है. दरअसल, YES बैंक ने ट्वीट कर बताया कि रियल टाइम ग्रास सेटलमेंट (RTGS) के जरिए ग्राहक 2 लाख रुपये से अधिक का भुगतान कर सकते हैं.
YES बैंक संकट: फिर शुरू हुई क्रेडिट कार्ड-लोन पेमेंट से जुड़ी ये सुविधा
  • 2/7
बैंक ने एक ट्वीट में कहा, ‘‘YES बैंक के बकायों के भुगतान के लिए RTGS सेवाएं शुरू कर दी गयी हैं. अब आप किसी अन्य बैंक के खाते से येस बैंक के क्रेडिट कार्ड या कर्ज की बकाया किस्तों का भुगतान कर सकते हैं.’’
YES बैंक संकट: फिर शुरू हुई क्रेडिट कार्ड-लोन पेमेंट से जुड़ी ये सुविधा
  • 3/7
यहां बता दें कि RTGS पेमेंट का एक तरीका होता है और इसके जरिए आप दूसरे बैंक के खाते में 2 लाख रुपये से अधिक की रकम ट्रांसफर कर सकते हैं.
Advertisement
YES बैंक संकट: फिर शुरू हुई क्रेडिट कार्ड-लोन पेमेंट से जुड़ी ये सुविधा
  • 4/7
आरबीआई के प्रतिबंध के बाद YES बैंक की RTGS सर्विस ठप पड़ गई थी. इसी तरह, दो अन्‍य पेमेंट तरीका-आईएमपीएस और एनईएफटी की सुविधा भी बंद थी.
YES बैंक संकट: फिर शुरू हुई क्रेडिट कार्ड-लोन पेमेंट से जुड़ी ये सुविधा
  • 5/7
हालांकि, बीते बुधवार से आईएमपीएस और एनईएफटी की सुविधा भी एक्‍टिव है. बहरहाल, रिजर्व बैंक के प्रतिबंध की वजह से YES बैंक के ग्राहक तीन अप्रैल की अवधि तक के लिए अधिकतम 50 हजार रुपये निकाल सकते हैं.
YES बैंक संकट: फिर शुरू हुई क्रेडिट कार्ड-लोन पेमेंट से जुड़ी ये सुविधा
  • 6/7
बता दें कि रिजर्व बैंक द्वारा नियंत्रण लिये जाने के बाद YES बैंक की ऑनलाइन लेन-देन की सेवाओं पर अस्थायी रोक लग गयी थी.
YES बैंक संकट: फिर शुरू हुई क्रेडिट कार्ड-लोन पेमेंट से जुड़ी ये सुविधा
  • 7/7
इसके अलावा आरबीआई ने YES बैंक के मैनेजमेंट को भी अपने हाथ में ले लिया है. यही नहीं, YES बैंक में एसबीआई 49 फीसदी हिस्‍सेदारी खरीदने वाला है. इसके अलावा नए निवेशक भी आ सकते हैं.
Advertisement
Advertisement