scorecardresearch
 
Advertisement
बिजनेस

डूबते Yes Bank को एक और झटका, होने जा रहा ये बदलाव

डूबते Yes Bank को एक और झटका, 27 मार्च से होने जा रहा ये बदलाव
  • 1/7
कुछ साल पहले जब भी देश के चर्चित निजी बैंकों की बात होती थी तो उसमें यस बैंक का भी नाम आता था. करीब 15 साल पहले शुरू हुआ यह बैंक आज संकट के दौर से गुजर रहा है.
डूबते Yes Bank को एक और झटका, 27 मार्च से होने जा रहा ये बदलाव
  • 2/7
बदहाली का अंदाजा इस बात से लगाया जा सकता है कि यस बैंक का मार्केट कैपिटल 9 हजार करोड़ रुपये से नीचे है. करीब डेढ़ साल पहले यस बैंक का मार्केट कैप 90 हजार करोड़ के करीब था. डूबते यस बैंक को अब एक और बड़ा झटका लगा है.
डूबते Yes Bank को एक और झटका, 27 मार्च से होने जा रहा ये बदलाव
  • 3/7
दरअसल, नेशनल शेयर बाजार (एनएसई) के प्रमुख इंडेक्‍स ‘निफ्टी 50’ में 27 मार्च से यस बैंक की जगह श्री सीमेंट लेगी. इसका मतलब ये हुआ कि निफ्टी 50 में शामिल होने वाली कंपनियों में अब यस बैंक शामिल नहीं रहेगा.
Advertisement
डूबते Yes Bank को एक और झटका, 27 मार्च से होने जा रहा ये बदलाव
  • 4/7
इस सूची में टॉप 50 परफॉर्मर कंपनियां होती हैं. इस सूची में अकसर बदलाव होता रहता है. इसमें वही कंपनियां शामिल होती हैं जिनके परफॉर्मेंस और मार्केट कैप में सुधार होता है.
डूबते Yes Bank को एक और झटका, 27 मार्च से होने जा रहा ये बदलाव
  • 5/7
यस बैंक का क्‍या है हाल?
18 फरवरी यानी मंगलवार के हिसाब से देखें तो यस बैंक का शेयर 5.65% लुढ़क कर 35.05 रुपये के भाव पर आ गया. यस बैंक के मार्केट कैप की बात करें तो 8,939.41 करोड़ रुपये पर था.
डूबते Yes Bank को एक और झटका, 27 मार्च से होने जा रहा ये बदलाव
  • 6/7
इस बात की आशंका है कि बुधवार को भी यस बैंक के शेयर में गिरावट आए. यस बैंक के शेयर ने 1 अक्‍टूबर 2019 को ऑल टाइम लो लेवल को टच किया था. तब यस बैंक का शेयर भाव 29.05 रुपये पर था.
डूबते Yes Bank को एक और झटका, 27 मार्च से होने जा रहा ये बदलाव
  • 7/7
बता दें कि हाल ही में यस बैंक ने कहा है कि उसके चालू वित्त वर्ष की दिसंबर में समाप्त तीसरी तिमाही के वित्तीय नतीजे जारी करने में देरी होगी. बैंक के मुताबिक उसका प्रबंधन इस समय फंड जुटाने की प्रक्रिया में व्यस्त है. ऐसे में तीसरी तिमाही के परिणाम मार्च के मध्य तक आने की उम्मीद है.
Advertisement
Advertisement