प्राइवेट सेक्टर के यस बैंक ने दो अहम फैसले लिए हैं. इन फैसलों की वजह से बुधवार को बैंक का शेयर भाव 5 फीसदी बढ़त के साथ अपर सर्किट लग गया.
2/7
इससे निवेशकों के निवेश रकम में भी इजाफा हुआ है. आइए जानते हैं कि आखिर यस बैंक ने कौन से दो अहम फैसले लिए हैं..
3/7
दरअसल, यस बैंक ने रिजर्व बैंक को 50,000 करोड़ रुपए के स्पेशल लिक्विडिटी फैसिलिटी (SLF) में से 35,000 करोड़ रुपए चुका दिए हैं. RBI ने इस साल मार्च में यह फंड यस बैंक को इसलिए दिया था ताकि डिपॉजिट निकालने वालों को पैसा दिया जा सके.
Advertisement
4/7
बैंक की ओर से ये भी बताया गया है कि बाकि के 15,000 करोड़ रुपये भी जल्द चुका दिए जाएंगे. आपको बता दें कि सितंबर तक बैंक को भुगतान करना है.
5/7
इससे पहले यस बैंक ने मंगलवार को सीजी पावर एंड इंडस्ट्रियल सोल्यूशंस में 8 प्रतिशत से अधिक हिस्सेदारी बेची.
6/7
आंकड़ों के मुताबिक ये 75 करोड़ रुपये मूल्य के कुल 5.18 करोड़ शेयर हैं. ये शेयर कंपनी में 8.28 प्रतिशत हिस्सेदारी के बराबर है.
7/7
आपको बता दें कि यस बैंक के पास सीजी पावर में 12.79 प्रतिशत हिस्सेदारी थी.