scorecardresearch
 
Advertisement
बिजनेस

Yes Bank Result: मुनाफे में 60 फीसदी की गिरावट, NPA भी बढ़ा

Yes Bank Result: मुनाफे में 60 फीसदी की गिरावट, NPA भी बढ़ा
  • 1/6
प्राइवेट सेक्टर के यस बैंक ने जून तिमाही के नतीजे जारी कर दिए हैं. इस तिमाही में बैंक को बड़ा नुकसान हुआ है. जून तिमाही में बैंक का शुद्ध मुनाफा 60 फीसदी घटकर 45 करोड़ रुपये पर आ गया है, जबकि एक साल पहले इसी तिमाही में यस बैंक का शुद्ध मुनाफा 114 करोड़ रुपये था. (Photo: File)
Yes Bank Result: मुनाफे में 60 फीसदी की गिरावट, NPA भी बढ़ा
  • 2/6
जबकि जून तिमाही में बैंक का ग्रॉस एनपीए भी बढ़ा है, इस तिमाही में ग्रॉस एनपीए 17.3 फीसदी रहा, जो मार्च तिमाही में 16.8 फीसदी था. यस बैंक का NPA मार्च तिमाही में 4.96 फीसदी था, जो जून तिमाही में बढ़कर 5.03 फीसदी हो गया है. कोरोना संकट का भी बैंक पर गहरा असर पड़ा है. (Photo: File)
Yes Bank Result: मुनाफे में 60 फीसदी की गिरावट, NPA भी बढ़ा
  • 3/6
यस बैंक ने हाल ही में 15,000 करोड़ रुपये जुटाने के लिए FPO जारी किया था. जून तिमाही में यस बैंक का नेट इंटरेस्ट इनकम 16.3 फीसदी घटकर 1908 करोड़ रुपये रहा, जो एक साल पहले मार्च तिमाही में 2281 करोड़ रुपये था. (Photo: File)
Advertisement
Yes Bank Result: मुनाफे में 60 फीसदी की गिरावट, NPA भी बढ़ा
  • 4/6
वहीं दूसरी तरह यस बैंक के शेयर में लगातार गिरावट जारी है, लगातार सातवें दिन यस बैंक के शेयर टूट चुके हैं. दरअसल, जिस दिन FPO का प्राइस तय हुआ था उसी दिन से गिरावट जारी है. (Photo: File)
Yes Bank Result: मुनाफे में 60 फीसदी की गिरावट, NPA भी बढ़ा
  • 5/6
मंगलवार की सुबह यस बैंक के शेयरों में 10 फीसदी का लोअर सर्किट लग गया. हालांकि कारोबार के दौरान थोड़ा सुधार हुआ और कारोबार के अंत में यस बैंक के शेयर 3.2 फीसदी गिरकर 11.90 रुपये पर बंद हुआ. (Photo: File)
Yes Bank Result: मुनाफे में 60 फीसदी की गिरावट, NPA भी बढ़ा
  • 6/6
बाजार पूंजीकरण के हिसाब देश के सातवें सबसे बड़े प्राइवेट बैंक ने 12 रुपये प्रति शेयर की दर से फॉलो-ऑन पब्लिक ऑफर के जरिए 15,000 करोड़ रुपये जुटाए हैं. यस बैंक ने FPO के लिए शेयरों की कीमत 12-13 रुपये निर्धारित किया था. FPO का फ्लोर प्राइस जारी होने के बाद यस बैंक के शेयर करीब 55 फीसदी टूट चुके हैं. (Photo: File)

Advertisement
Advertisement