scorecardresearch
 
Advertisement
बिजनेस

ऐप बैन से zoom भी डरा, कहा- चीन से कोई नाता नहीं, बताया ठिकाना

ऐप बैन से zoom भी डरा, कहा- चीन से कोई नाता नहीं, बताया ठिकाना
  • 1/8
देश में कोरोना वायरस की वजह से 'वर्क फ्रॉम होम' का कल्चर बढ़ा है. इस दौरान तमाम तरह की मीटिंग के लिए Zoom ऐप का खूब इस्तेमाल हो रहा है. तमाम बड़ी कंपनियों में जूम के जरिये ही पिछले कुछ महीनों से कर्मचारियों के बीच मीटिंग हो रही हैं.
ऐप बैन से zoom भी डरा, कहा- चीन से कोई नाता नहीं, बताया ठिकाना
  • 2/8
दरअसल टिकटॉक समेत 59 चाइनीज ऐप्स बैन के बाद  Zoom की ओर से अब सफाई पेश की गई है. कंपनी ने चीन के साथ रिश्ते को नकार दिया है. जूम के अध्यक्ष (उत्पाद और इंजीनियरिंग) वेलचामी शंकरलिंगम ने एक ब्लॉग में लिखा है कि कुछ गलतफहमियां निराश करने वाली हैं, खासतौर पर जूम और चीन के बारे में.
ऐप बैन से zoom भी डरा, कहा- चीन से कोई नाता नहीं, बताया ठिकाना
  • 3/8
वेलचामी शंकरलिंगम ने लिखा- हम यह स्वीकार करते हैं कि जैसे-जैसे हम भारतीय बाजार में पकड़ बनाते रहे, जूम से संबंधित तथ्यों के बारे में कुछ भ्रम पैदा हुआ, हम इन्हें स्पष्ट करना चाहते हैं. उन्होंने कहा कि जूम एक अमेरिकी कंपनी है.
Advertisement
ऐप बैन से zoom भी डरा, कहा- चीन से कोई नाता नहीं, बताया ठिकाना
  • 4/8
zoom का कहना है कि चीन से उसका कोई नाता नहीं है, यह एक अमेरिकी कंपनी है और अमेरिकी शेयर बाजार नैसडैक पर सार्वजनिक कारोबार करती है. कंपनी का मुख्यालय भी अमेरिका के सैन जोस में स्थित है.
ऐप बैन से zoom भी डरा, कहा- चीन से कोई नाता नहीं, बताया ठिकाना
  • 5/8
उन्होंने बताया कि लोकप्रिय वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग ऐप Zoom अगले 5 वर्षों में भारत में एक महत्वपूर्ण निवेश करने और हायरिंग की योजना बना रही है.
ऐप बैन से zoom भी डरा, कहा- चीन से कोई नाता नहीं, बताया ठिकाना
  • 6/8
सोशल मीडिया वेबसाइट मीडियम पर एक ब्लॉग में शंकरलिंगम ने कहा कि भारत जूम के लिए एक महत्वपूर्ण बाजार है. हालांकि अब भारत में जूम को  JioMeet से टक्कर मिल रही है. JioMeet को भारतीय उद्योगपति मुकेश अंबानी ने लॉन्च किया है.
ऐप बैन से zoom भी डरा, कहा- चीन से कोई नाता नहीं, बताया ठिकाना
  • 7/8
अमेरिकी ऐप जूम 40 मिनट तक फ्री वीडियो कॉलिंग सुविधा प्रदान करती है, जबकि जियोमीट अनलिमिटेड मुफ्त वीडियो कॉलिंग की सुविधा देती है, जिस वजह से हफ्ते भर अंदर जियोमीट के ऐप को करीब 10 लाख से ज्यादा डाउनलोड किया जा चुका है.
ऐप बैन से zoom भी डरा, कहा- चीन से कोई नाता नहीं, बताया ठिकाना
  • 8/8
गौरतलब है कि कोरोना वायरस महामारी की रोकथाम के लिये देशभर में लगे लॉकडाउन के दौरान भारत में जूम के उपयोक्ताओं की संख्या तेजी से बढ़ी है. जूम भारतीय व्यवसायों, सरकारी एजेंसियों, समुदायों, स्कूल शिक्षकों और अन्य उपयोक्ताओं को जुड़े रहने में मदद कर रही है.
Advertisement
Advertisement