scorecardresearch
 

एयर इंडिया: पायलटों को हिंदी में अनाउंसमेंट करने पर मिलेगा इनाम

अगर आप एयर इंडिया की फ्लाइट से कहीं जा रहे हैं तो आपको जल्द ही पायलट की अनाउंसमेंट हिंदी में सुनने को मिल सकती है. सूत्रों के मुताबिक एयर इंडिया ने अपने पायलटों को कहा है कि अगर वो फ्लाइट में हिंदी में अनाउंसमेंट करेंगे तो उन्हें इनाम दिए जाएंगे.

Advertisement
X
एयर इंडिया की नई पहल
एयर इंडिया की नई पहल

अगर आप एयर इंडिया की फ्लाइट से कहीं जा रहे हैं तो आपको जल्द ही पायलट की अनाउंसमेंट हिंदी में सुनने को मिल सकती है. सूत्रों के मुताबिक एयर इंडिया ने अपने पायलटों को कहा है कि अगर वो फ्लाइट में हिंदी में अनाउंसमेंट करेंगे तो उन्हें इनाम दिए जाएंगे. यात्रियों का सामान खोने में ये एयरलाइंस नंबर-1

Advertisement

अभी तक पायलट आम तौर पर इंग्लिश में ही अनाउंसमेंट करते हैं. लेकिन सूत्रों के मुताबिक, एयर इंडिया के अधिकारियों और नागरिक उड्डयन मंत्रालय के बीच बैठक में तय किया गया कि पायलटों को अब हिंदी में अनाउंसमेंट करने के लिए इनाम देकर प्रोत्साहित किया जाएगा. बताया जा रहा है कि इसके लिए फ्लाइट रिपोर्ट में पायलटों की एनाउंसमेंट्स के रिकॉर्ड्स भी शामिल किए जाएंगे, जिससे यह पता चलेगा कि वाकई पायलट ऐसा कर रहे हैं या नहीं. एयर इंडिया की जिद, वीडियो वायरल

ऐविऐशन एक्सपर्ट्स की मानें तो इस कदम से भारी कर्ज में डूबी एयर इंडिया को कोई फायदा नहीं होगा. हालांकि सफर करने वाले हिंदी भाषी लोगों को जरूर थोड़ी सुविधा हो जाएगी. प्रधानमंत्री कार्यालय ने पिछले महीने ही उड्डयन मंत्रालय से एयर इंडिया के आर्थ‍िक स्थि‍ति पर एक विस्तृत रिपोर्ट मांगी थी. एयर इंडिया ने यात्रि‍यों को सबसे ज्यादा रुलाया

Advertisement
Advertisement