दस महीने पहले भारत की दिग्गज आईटी कंपनी इंफोसिस के सीईओ पद की कमान संभालने के अंदर ही विशाल सिक्का ने ग्लोबल स्तर पर ग्लासडोर रैंकिंग में अपनी जगह बना ली है. विशाल सिक्का नारायण मूर्ति के बाद इंफोसिस के चीफ एक्जिक्यूटिव ऑफिसर और मैनेजिंग डायरेक्टर हैं.
ग्लासडोर रेटिंग दुनियाभर के टॉ 50 सीईओ की सूची जारी करता है. यह पहला मौका है कि बंगलूरु आधारित इस कंपनी ने सूची में अपनी जगह बनाई है. इस सूची में सिक्का 35 वें नंबर पर हैं. सिक्का के अलावा इस सूची में भारतीय मूल के 2 अन्य सीईओ भी शामिल हैं. इनमें नैसडेक में लिस्टेड आईटी कंपनी कॉगनीजेंट के सीईओ फ्रांसिस्को डिसूजा और अडोबी के सीईओ शांतनू नारायण भी शामिल हैं. हालांकि फ्रांसिस्को डिसूजा लगातार तीन साल से इस सूची में शामिल किए जा रहे हैं, वहीं शांतनू नारायण के लिए यह पहला मौका है कि वे लिस्ट में जगह बना पाए हैं.
ग्लासडोर की नई रैंकिंग के मुताबिक गूगल के सीईओ लैरी पेज विश्व में अपनी कंपनी के सबसे लोकप्रिय सीईओ हैं. कंपनी के कर्मचारियों द्वारा कराई गई वोटिंग के आधार बनाई जाने वाली इस रेटिंग सूची के मुताबिक लैरी पेज को कंपनी के 97 फीसदी कर्मचारियों से अप्रूवल रेटिंग मिली है. वहीं, पहले स्थान इतनी ही रेटिंग के साथ नाइकी के सीईओ मार्क जी पारकर भी शामिल हैं.
इस सूची में चौथे नंबर पर फेसबुक के सीईओ मार्क जकरबर्ग, दसवें नंबर पर एप्पल के सीईओ टिम कुक और 12 नंबर पर लिंक्डइन के सीईओ जेफ वेनर मौजूद हैं.