scorecardresearch
 

ग्लासडोर सीईओ रैंकिंग में विशाल सिक्का ने बनाई जगह

दस महीने पहले भारत की दिग्गज आईटी कंपनी इंफोसिस के सीईओ पद की कमान संभालने के अंदर ही विशाल सिक्का ने ग्लोबल स्तर पर ग्लासडोर रैंकिंग में अपनी जगह बना ली है. विशाल सिक्का नारायण मूर्ति के बाद इंफोसिस के चीफ एक्जिक्यूटिव ऑफिसर और मैनेजिंग डायरेक्टर हैं.

Advertisement
X
File Image
File Image

दस महीने पहले भारत की दिग्गज आईटी कंपनी इंफोसिस के सीईओ पद की कमान संभालने के अंदर ही विशाल सिक्का ने ग्लोबल स्तर पर ग्लासडोर रैंकिंग में अपनी जगह बना ली है. विशाल सिक्का नारायण मूर्ति के बाद इंफोसिस के चीफ एक्जिक्यूटिव ऑफिसर और मैनेजिंग डायरेक्टर हैं.

Advertisement

ग्लासडोर रेटिंग दुनियाभर के टॉ 50 सीईओ की सूची जारी करता है. यह पहला मौका है कि बंगलूरु आधारित इस कंपनी ने सूची में अपनी जगह बनाई है. इस सूची में सिक्का 35 वें नंबर पर हैं. सिक्का के अलावा इस सूची में भारतीय मूल के 2 अन्य सीईओ भी शामिल हैं. इनमें नैसडेक में लिस्टेड आईटी कंपनी कॉगनीजेंट के सीईओ फ्रांसिस्को डिसूजा और अडोबी के सीईओ शांतनू नारायण भी शामिल हैं. हालांकि फ्रांसिस्को डिसूजा लगातार तीन साल से इस सूची में शामिल किए जा रहे हैं, वहीं शांतनू नारायण के लिए यह पहला मौका है कि वे लिस्ट में जगह बना पाए हैं.

ग्लासडोर की नई रैंकिंग के मुताबिक गूगल के सीईओ लैरी पेज विश्व में अपनी कंपनी के सबसे लोकप्रिय सीईओ हैं. कंपनी के कर्मचारियों द्वारा कराई गई वोटिंग के आधार बनाई जाने वाली इस रेटिंग सूची के मुताबिक लैरी पेज को कंपनी के 97 फीसदी कर्मचारियों से अप्रूवल रेटिंग मिली है. वहीं, पहले स्थान इतनी ही रेटिंग के साथ नाइकी के सीईओ मार्क जी पारकर भी शामिल हैं.

Advertisement

इस सूची में चौथे नंबर पर फेसबुक के सीईओ मार्क जकरबर्ग, दसवें नंबर पर एप्पल के सीईओ टिम कुक और 12 नंबर पर लिंक्डइन के सीईओ जेफ वेनर मौजूद हैं.

 

Advertisement
Advertisement