scorecardresearch
 

दिवाली पर दिवाला निकालेगी EMI, आरबीआई ने बढ़ाया रेपो रेट, महंगा होगा लोन

अगर आपने बैंक से लोन ले रखा है तो आप पर महंगाई की मार दोगुनी होने वाली है. केंद्रीय रिजर्व बैंक ने रेपो रेट में 0.25 फीसदी की बढ़ोतरी कर दी है.

Advertisement
X
RBI ने बढ़ाया रेपो रेट
RBI ने बढ़ाया रेपो रेट

अगर आपने बैंक से लोन ले रखा है तो आप पर महंगाई की मार दोगुनी होने वाली है. केंद्रीय रिजर्व बैंक ने रेपो रेट में 0.25 फीसदी की बढ़ोतरी कर दी है.

Advertisement

मंगलवार को रिजर्व बैंक के गवर्नर रघुराम राजन ने दूसरी तिमाही की मौद्रिक नीति की समीक्षा पेश करते हुए इसका ऐलान किया. इस फैसले के साथ घर, वाहन और दूसरी चीजों पर लिए हुए लोन की किस्त बढ़ सकती है.

यानी अब रेपो रेट 7.50 से बढ़कर 7.75 फीसदी हो गया है. कैश रिजर्व रेशियो (सीआरआर) में कोई बदलाव नहीं किया गया है. वह अब भी 4 फीसदी ही है.

आरबीआई ने सीआरआर में कोई बदलाव नहीं किया है. यह पहले की तरह चार फीसदी पर बरकरार है. आरबीआई ने हालांकि, मार्जिनल स्टैंडिंग फैसिलिटी (एमएसएफ) दर में 0.25 फीसदी की कटौती की है, जो अब 9 फीसदी से घटकर 8.75 हो गई है. एमएसएफ के जरिए व्यावसायिक बैंक आरबीआई से ऋण ले सकते हैं.

आरबीआई ने मौजूदा राजकोष में आर्थिक प्रगति पूर्वानुमान 5.5 फीसदी से घटाकर 5 फीसदी कर लिया है.

Advertisement
Advertisement