scorecardresearch
 

बाजार ने की रिकवरी, सेंसेक्स 27,200 के पार बंद

गुरुवार के सत्र में भारतीय शेयर बाजार में एक बार फिर उतार-चढ़ाव का दौर जारी रहा. जहां सुबह बाजार खुलते ही एक बार बिकवाली हावी होने से सेंसेक्स और निफ्टी लाल निशान पर चले गए वहीं दोपहर बाद निचले स्तरों से बाजार में रिकवरी दिखाई दी.

Advertisement
X
Symbolic image
Symbolic image

Advertisement
गुरुवार के सत्र में भारतीय शेयर बाजार में एक बार फिर उतार-चढ़ाव का दौर जारी रहा. जहां सुबह बाजार खुलते ही एक बार बिकवाली हावी होने से सेंसेक्स और निफ्टी लाल निशान पर चले गए वहीं दोपहर बाद निचले स्तरों से बाजार में रिकवरी दिखाई दी. दिन के अपने निचले स्तर 26,948.6 से रिकवर करके सेंसेक्स 27,206.06 पर बंद हुआ। वहीं निफ्टी ने 8137.3 के निचले स्तर से रिकवरी करते हुए 8200 के ऊपर बंद हुआ.

शुरुआती सत्र की गिरावट में सबसे ज्यादा बिकवाली आईटी, फार्मा और बैंकिंग इंडेक्स रहे. जबकि सरकारी बैंक और रियल्टी शेयरों में कुछ खरीदारी देखने को मिली.

दिग्गज शेयरों में सबसे ज्यादा तेजी एशियन पेंट्स, बजाज ऑटो, सिप्ला, बीपीसीएल और हिंडाल्को के शेयर में देखने को मिली। ये सभी शेयर 1 फीसदी से ज्यादा की बढ़त के साथ बंद हुए. वहीं गिरावट में ल्युपिन, इंफोसिस, विप्रो, वेदांता इंडस्ट्री और टाटा मोटर्स के शेयर रहे. इन शेयरों में 1.43 फीसदी से 3.95 फीसदी की गिरावट रही.

Advertisement

वहीं मिडकैप और स्मॉलकैप शेयरों में अच्छी खरीददारी देखने को मिली. सीएनएक्स मिडकैप इंडेक्स 1.38 फीसदी चढ़कर बंद हुआ और स्मॉलकैप इंडेक्स .76 फीसदी की बढ़क के साथ बंद हुआ.

Advertisement
Advertisement