भारत की तीसरी पूर्ण हवाई सेवा प्रदाता विस्तारा अगले महीने से मुंबई-गोवा मार्ग पर हवाई सेवा शुरू करेगी जिससे उसकी साप्ताहिक उड़ानों की कुल संख्या 243 पर पहुंच जाएगी.
विस्तार ने कहा कि शुरआत में नयी उड़ान सप्ताह के अंत में परिचालन में होगी, लेकिन 14 सितंबर से इसे दैनिक सेवा में तब्दील किया जाएगा. मुंबई-गोवा मार्ग पर सेवा 15 जुलाई को शुरू होगी.
वर्तमान में कंपनी दिल्ली, अहमदाबाद, बेंगलूरू, बागडोगरा, गुवाहटी, गोवा, हैदराबाद, लखनउ, मुंबई और पुणे स्थित 10 घरेलू हवाईअड्डों से उड़ान सेवाएं दे रही है. कंपनी के पास 6 एयरबस-320 विमानों का बेड़ा है.