Micromax के Yu Yureka स्मार्टफोन ने लॉन्च होते ही बाजार में धमाल मचा दिया है. कंपनी के 10,000 Yu Yureka स्मार्टफोन महज 3 सेकेंड में बिक गए. इस फोन की कीमत 8,999 रुपये है.
Micromax ने इसकी घोषणा अपने ट्विटर अकाउंट 'Youplaygod' के जरिए की. कंपनी ने पिछले हफ्ते बताया था कि 'केनोजेन ऑपरेटिंग' सिस्टम वाला यह फोन फ्लैश सेल के जरिए Amazon पर बेचा जाएगा. कंपनी के को-फाउंडर राहुल शर्मा ने बताया था कि कंपनी को पहली सेल में तीन लाख रजिस्ट्रेशन मिले थे. जाहिर है कि इसके बाद फोन के लिए लोगों के बीच क्रेज दिखना पहले से ही तय माना जा रहा है.
कुछ लोगों का कहना है कि Amazon की वेबसाइट क्रैश कर गई थी. माइक्रोमैक्स का कहना है कि फोन की अगली सेल 22 जनवरी को होगी.
Xiomi का धमाका
Xiomi ने भी फ्लैश सेल में उसी समय
50,000 एमआई नोट 4G फोन बेचे. इनकी कीमत 9,999 रुपये प्रति फोन थी. कंपनी ने फ्लिपकार्ट के जरिए महज दो मिनट 50 सेकेंड में इतने फोन बेच दिए. इस बार
Xiomi ने फोन की तादाद बढ़ा दी थी क्योंकि ग्राहक नाराज हो रहे थे. पिछली बार उसने सिर्फ 10,000 फोन ही बेचे थे. Xiomi ने मंगलवार को दो बार फ्लैश सेल किया
था. दोनों बार उसे अपार सफलता मिली. शाम को उसने 5,999 रुपये वाले Xiomi रेड एमआई 1एस की फ्लैश सेल की. उसके फोन महज 11 सेकेंड में बिक गए.