scorecardresearch
 

भारतीय इलेक्ट्रॉनिक्स उद्योग में 11 हजार करोड़ रुपये का निवेश

भारतीय इलेक्ट्रोनिक उद्योग में 11,000 करोड़ रुपये का निवेश किया जाएगा. सूचना एवं संचार मंत्रालय के इलेक्ट्रॉनिक्स एवं सूचना प्रौद्योगिकी विभाग के संयुक्त सचिव डॉक्टर अजय कुमार ने इलेक्ट्रोनिका इण्डिया 2013 एण्ड प्रोडक्ट्रोनिका इण्डिया 2013 (eP India 2013) ट्रेड एक्सपो के उद्घाटन समारोह के दौरान बताया कि इस साल मुख्य रूप से मोबाइल हैंडसेट और ऑटोमोटिव मैनुफैक्चरिंग, कंज्यूमर इलेक्ट्रॉनिक्स तथा एलईडी मैनुफैक्चरिंग पर फोकस किया जाएगा क्योंकि वर्तमान में बाजार में इन उत्पादों की मांग अधिक है.'

Advertisement
X

भारतीय इलेक्ट्रोनिक उद्योग में 11,000 करोड़ रुपये का निवेश किया जाएगा. सूचना एवं संचार मंत्रालय के इलेक्ट्रॉनिक्स एवं सूचना प्रौद्योगिकी विभाग के संयुक्त सचिव डॉक्टर अजय कुमार ने इलेक्ट्रोनिका इण्डिया 2013 एण्ड प्रोडक्ट्रोनिका इण्डिया 2013 (eP India 2013) ट्रेड एक्सपो के उद्घाटन समारोह के दौरान बताया कि इस साल मुख्य रूप से मोबाइल हैंडसेट और ऑटोमोटिव मैनुफैक्चरिंग, कंज्यूमर इलेक्ट्रॉनिक्स तथा एलईडी मैनुफैक्चरिंग पर फोकस किया जाएगा क्योंकि वर्तमान में बाजार में इन उत्पादों की मांग अधिक है.'

Advertisement

दिल्ली के प्रगति मैदान में आयोजित तीन दिनों तक चली प्रदर्शनी में विश्वस्तर पर इलेक्ट्रॉनिक्स नीतियों पर चर्चा की गई. प्रदर्शनी के माध्यम से उद्योग जगत के आपूर्तिकर्ताओं और संभावी खरीददारों को नए अवसरों को जानने एवं समझने का मौका मिला.

IESA के अध्यक्ष पीवीजी मैनन ने कहा कि इलेक्ट्रोनिका इण्डिया एण्ड प्रोडक्ट्रोनिका इण्डिया की तरह का कार्यक्रम निश्चित रूप से ESDM में देश की क्षमताओं को बढ़ाने में और उद्योग जगत के सभी कार्यक्षेत्रों को आत्मनिर्भर बनाने में मदद करेगा. अपने लक्ष्य को प्राप्त करने के लिए हमें निरन्तर एडवांस तकनीकों को इस्तेमाल में लाना होगा. हमें न केवल मैनुफेक्चरिंग पर बल्कि इंफ्रास्ट्रक्चर और नीतियों पर भी फोकस करना होगा.

Advertisement
Advertisement