scorecardresearch
 

कंपनियां वित्त वर्ष 2014-15 में वेतन में 11 फीसदी की औसत बढ़ोतरी करेंगी: सर्वेक्षण

भारतीय कंपनियां चालू वित्त वर्ष के दौरान वेतन में औसतन 11 फीसदी की बढ़ोतरी करेंगी, क्योंकि कंपनियां अपना रणनीतिक खर्च बढ़ाएंगी. ये आकलन एक सर्वेक्षण में उभर कर सामने आया है.

Advertisement
X
Symbolic Image
Symbolic Image

भारतीय कंपनियां चालू वित्त वर्ष के दौरान वेतन में औसतन 11 फीसदी की बढ़ोतरी करेंगी, क्योंकि कंपनियां अपना रणनीतिक खर्च बढ़ाएंगी. ये आकलन एक सर्वेक्षण में उभर कर सामने आया है.

Advertisement

सर्वेक्षण के मुताबिक 92 फीसदी कंपनियों ने कहा कि वे मौजूदा आकलन सत्र में अपने कर्मचारियों के वेतन में बढ़ोतरी करेंगे, जबकि 90 फीसदी अन्य कंपनियां बोनस दे सकती हैं. यह सर्वेक्षण माइहाइरिंगक्लब डॉट कॉम और फ्लिक जॉब्स डॉट कॉम ने संयुक्त रूप से किया है.

सर्वेक्षण में खुलासा किया गया है कि सभी उद्योगों में वेतन बढ़ोतरी औसतन 11 फीसदी होगी, जबकि औसत वेतन में 10 फीसदी होगी.

माइहाइरिंगक्लब डॉट कॉम के मुख्य कार्यकारी राजेश कुमार ने कहा, ‘मौजूदा आकलन सत्र में भारत में वेतन और बोनस दोहरे अंकों में बढ़ने की उम्मीद है. वेतन बढ़ोतरी 11 फीसदी और बोनस 10 फीसदी रहने की उम्मीद है, जिसका श्रेय मौजूदा बाजार रुझान को दिया जा सकता है.’

- इनपुट भाषा से

Advertisement
Advertisement