विमानन कंपनी एअर इंडिया के वाणिज्यिक विभाग के करीब 15 कर्मचारियों का शनिवार को केरल में दूसरे ठिकानों पर ट्रांसफर कर दिया गया. ट्रांसफर किए गए सभी कर्मचारियों की पदवी सहायक प्रबंधक की है.
एअर इंडिया के केंद्र प्रबंधक एस.बी.एस. जैकब ने कहा कि इसे सामूहिक ट्रांसफर नहीं कहा जा सकता है, क्योंकि एअर इंडिया काफी बड़ी कंपनी है. जैकब ने कहा, "मैं यह बता पाने में असमर्थ हूं कि आखिर इतने लोगों का ट्रांसफर क्यों किया गया , क्योंकि ऐसे फैसले प्रबंधन करता है. लेकिन ट्रांसफर किए गए लोगों को नए लोगों से स्थानापन्न नहीं किया जाने वाला है."
नौ सहायक प्रबंधकों का स्थानांतरण कोच्चि में किया गया है और छह का ट्रांसफर कोझिकोड में किया गया है. इन लोगों में तीन महिला कर्मी हैं और तीनों को कोच्चि भेजा गया है. कंपनी के एक कर्मचारी ने कहा, "इन तबादलों में बुनियादी नियमों की अनदेखी की गई है. साथ ही कोझिकोड में तबादला ऐसे समय में हुआ है जब कोझिकोड अंतर्राष्ट्रीय हवाईअड्डे के हवाईपट्टी के नवीनीकरण के कारण वहां कई उड़ानें रद्द की गई हैं."
यह भी गौरतलब है कि ट्रांसफर ऐसे वक्त किया गया है, जब कंपनी में शीर्ष स्तर पर फेर-बदल किए जा रहे हैं.
इनपुट : IANS