scorecardresearch
 

8 जनवरी को 3.40 लाख बैंक कर्मचारी हड़ताल पर रहेंगे

भारतीय स्टेट बैंक के पांच सहायक बैंकों में 8 जनवरी को काम नहीं होगा. इस दिन 3.40 लाख बैंक कर्मचारियों की ओर से सेवा करार के उल्लंघन के विरोध में एक दिन की राष्ट्रव्यापी हड़ताल की जाएगी.

Advertisement
X
एक दिन की राष्ट्रव्यापी हड़ताल करेंगे बैंक कर्मचारी
एक दिन की राष्ट्रव्यापी हड़ताल करेंगे बैंक कर्मचारी

Advertisement

नए साल में भी हड़ताल की जंग जारी रहेगी. ऑल इंडिया बैंक एम्पलाइज एसोसिएशन (एआईबीईए) ने भारतीय स्टेट बैंक के पांच सहायक बैंकों द्वारा कर्मचारियों के सेवा करार के उल्लंघन के विरोध में 8 जनवरी को एक दिन की राष्ट्रव्यापी हड़ताल का आह्वान किया है.

एसबीआई के पांच सहायक बैंकों में स्टेट बैंक ऑफ त्रावणकोर, स्टेट बैंक ऑफ मैसूर, स्टेट बैंक ऑफ पटियाला, स्टेट बैंक आफ हैदराबाद और स्टेट बैंक आफ बीकानेर एंड जयपुर शामिल हैं. इस हड़ताल में करीब 3.40 लाख कर्मचारी शामिल होंगे.

एआईबीईए के महासचिव सी एच वेंकटचलम ने बयान में कहा कि एसबीआई के पांच सहायक बैंकों द्वारा द्विपक्षीय समझौते का उल्लंघन किए जाने के विरोध में हड़ताल का आह्वान किया गया है. इन बैंकों द्वारा कर्मचारियों पर एकतरफा सेवा शर्तें थोपने का प्रयास किया जा रहा है.

Advertisement

गौरतलब है कि महीने भर पहले छह साल में पहली बार रिजर्व बैंक ऑफ इंडिया (आरबीआई) के 17000 कर्मचारी 19 नवंबर को एक दिन की हड़ताल पर थे. भारतीय रिजर्व बैंक के अधिकारी और कर्मचारी केंद्र सरकार द्वारा रिजर्व बैंक के कार्यों एवं अधिकारों में कटौती करने और रिटायरमेंट के पश्चात मिलने वाली पेंशन का अपडेशन स्वीकृत न करने के विरोध में पूरे देश में सामूहिक अवकाश कर प्रदर्शन किया गया था.

Advertisement
Advertisement