तेल वितरण कंपनियां देश भर में सिर्फ 150 रुपये में 5 किलो गैस वाला सिंलिडर बेच रही हैं. यह गैस देश के पौने तीन लाख लोगों को सब्सिडी के जरिये दी जा रही है.
वैसे इन सिलिंडरों की कीमत 350 रुपये है और ये चुनिंदा पेट्रोल पंपों में उपलब्ध हैं. सोमवार को पेट्रोलियम मंत्री धर्मेन्द्र प्रधान ने संसद में बताया कि सरकारी तेल कंपनियां 5 किलो क्षमता के सिलिंडर सब्सिडी के आधार पर बेच रही हैं. 5 किलो की क्षमता वाले ऐसे सिलिंडर साल में 34 बार मिलेंगे. उसके बाद उन्हें बिना सब्सिडी के बेचा जाएगा.
सरकार जनता को कम दाम वाली गैस किलोग्राम के आधार पर देने की योजना बना चुकी है. इससे उसके वितरण में आसानी होगी. कम क्षमता वाले सिलिंडर खरीदना गरीबों के लिए आसान होगा और वे कम पैसे में काम चला सकेंगे. एक बार में एक बड़े सिलिंडर की कीमत चुकाना गरीबों के लिए संभव नहीं होता है. इसलिए सरकार छोटे सिलिंडरों पर ध्यान दे रही है.
उन्होंने यह भी बताया कि देश में सब्सिडी वाले सिलिंडरों का बड़े पैमाने पर कमर्शल इस्तेमाल होता है. छोटे सिलिंडर लाने से इस समस्या पर भी अंकुश लगेगा.