एटीएम की आम जिंदगी में क्या अहमियत है. यह नोटबंदी के दौरान भारतीयों से बेहतर कोई नहीं जानता है. क्या आप जानते हैं दुनिया का पहला एटीएम मशीन कहां लगी थी. आईये हम आपको बताते हैं. आज ही के दिन 27 जून 1967 को उतरी लंदन के इनफिल्ड कस्बे में पहला एटीएम शुरू हुआ था. एटीएम नाम से चर्चित ऑटोमेटेड टेलर मशीन का आज 50वां जन्मदिन है.
भारत में 1987 में शुरू हुआ पहला ATM
भारत में 1987 में देश का पहला एटीएम शुरू हुआ था. इसे मुंबई में एचएसबीसी बैंक की शाखा ने लगाया था. तब से लेकर अबतक लाखों एटीमएम मशीन दुनिया भर में लग चुकी हैं. जिसका फायदा हर कोई उठा रहा है. देश में अप्रैल 2017 तक 2 लाख 7 हजार 813 एटीएम काम कर रहे हैं.
जॉन शेफर्ड-बैरोन ने बनाया पहला एटीएम
एटीएम मशीन का विकास श्रेय जॉन शेफर्ड-बैरोन और उनकी इंजीनियरिंग टीम ने किया था. एक ब्रिटिश प्रिंटिंग कंपनी डे ला रू के लिए काम करते हुए शेफर्ड और उनकी टीम ने डे ला रू ऑटोमेटेड कैश सिस्टम मशीन तैयार की थी. उन्हें इस मशीन को विकसित करने का आईडिया चॉकलेट वेंडिंग मशीन से आया था. जॉन शेफर्ड बैरोन का जन्म 23 जून 1925 को भारत के शिलॉन्ग में हुआ था और उनकी मृत्यू 2010 में स्कॉटलैंड में हुई.