scorecardresearch
 

6 फाइनेंशियल फैसले जो आपको 30 साल के होने से पहले जरूर ले लेने चाहिए

अगर आप 50 साल के होने पर अपने आरामदायक जीवन की कल्पना करते हैं तो इसके लिए आपको 30 साल के होने से पहले कुछ जरूरी आर्थिक फैसले जरूर ले लेने चाहिए.

Advertisement
X
30 की उम्र में लिए गए फैसले 50 को बनाएंगे सुरक्षित
30 की उम्र में लिए गए फैसले 50 को बनाएंगे सुरक्षित

Advertisement

लोग हमेशा कहते हैं जीवन में जो शौक पूरा करना है उसे जल्दी ही कर लो क्योंकि लाइफ बहुत छोटी है. लेकिन मौज-मस्ती पर खर्च करने के साथ ही आपको फ्यूचर को सुरक्षि‍त करने के बारे में भी सोचना चाहिए. अौर इसके लिए समय रहते फाइनेंश‍ियल प्लानिंग करना बहुत जरूरी है.

आज की बचत पर ही सुखी व सुरक्षि‍त भविष्य का आधार टिका होता है, इसलिए इस मामले को थोड़ी गंभीरता से लें. इसके लिए आप एक बजट बनाएं और सेविंग्स पर ध्यान देते हुए 30 की उम्र से पहले कुछ महत्वपूर्ण अार्थि‍क फैसले जरूर ले लें.

एक्सपर्ट्स का भी यही मानना है कि समय पर उठाए गए समझदारी भरे फाइनेंश‍ियल स्टेप 50 के पड़ाव को पार करने के बाद जिंदगी आसान बना देते हैं. तो जानते हैं ऐसे 6 फैसलों के बारे में जो आपको 30 की उम्र पार करने से पहले लेने चाहिए -

Advertisement

1) पैसे जुटाना
कभी भी यह नहीं सोचना चाहिए कि बुढ़ापे का बुढ़ापे में सोचेंगे. ध्यान रहे कि आपकी अभी से की गई बचत ही भविष्य में काम आएगी. कंपाउंड इंटरेस्ट का एक शब्द हमेशा ध्यान रखें. अगर आप कम उम्र में पैसे जमा करने लगेंगे तो कंपाउंड इंटरेस्ट के तहत इस रकम पर मिले ब्याज पर भी साल दर साल ब्याज मिलेगा. अगर आप हर महीने एक हजार भी जुटाते है तो कंपाउंड इंटरेस्ट के साथ आपकी रिटायरमेंट तक यह राशि खासी बड़ी हो जाएगी.

2) घर की प्लानिंग
30 साल के होने से पहले ही आपको यह फैसला कर लेना चाहिए कि आपको अपना खुद का घर लेना है या फिर किराये के घर में रहना है. दोनों ही केस में आपकी सैलरी पर बोझ बढ़ना है. ऐसे में रेंट हो या होमलोन पर बनने वाली ईएमआई, दोनों के लिए आपको पहले से ही प्लानिंग कर सेविंग शुरू कर देनी चाहिए.

3) इंश्योरेंस प्लान
30 साल के होने से पहले ही जीवन बीमा ले लें. यह कई मामलों में बाद में काम आता है. बीमा में पैसा लगाते समय एक बात हमेशा ध्यान रखें कि बीमा एक खर्च है, निवेश नहीं. ऐसे में कम रिटर्न वाली योजनाओं के झांसे में आने से बचें और रिसर्च के बाद ही कोई कदम उठाएं. सिर्फ जीवन बीमा करवा लेना ही काफी नहीं है, इसीलिए जरूरी है कि आप मेडिकल इंश्योरेंस भी करा के रखें. क्योंकि अगर कभी आपके साथ कोई दुर्घटना हो गई तो आपको कई दिन अस्पताल में भर्ती रहना पड़ता है, जिसमें काफी पैसे खर्च होते हैं. ऐसे में अपना और अपने परिवार का मेडिकल इंश्योरेंस जरूर करवाएं.

Advertisement

4) इमर्जेंसी फंड जोड़ें
आपको हमेशा अपनी 3-6 महीने की सैलरी इमर्जेंसी फंड के रूप में रखनी चाहिए. इसका सबसे बड़ा फायदा यह होगा कि अगर आप बीच में कहीं जॉब छोड़ देते हैं या आपको निकाल दिया जाता है तो अगली जॉब मिलने तक आप आसानी से बिना किसी पर आश्रित हुए अपना खर्च संभाल सकते हैं.

5) करियर
30 के होने से पहले अगर आप 2-3 जॉब चेंज कर चुके है और अभी भी संतुष्ट नहीं है तो जरूरत है खुद पर रिसर्च करने की. ऐसे में खुद को थोड़ा समय दें और रिसर्च कर जानने की कोशिश करें कि आपको किस नौकरी में खुशी मिलती है. इसके बाद एक लाइन चुनकर अपनी स्किल को बढ़ाने की कोशिश करें. साथ ही जिंदगी व खर्चों में ठहराव लाने की कोशिश करें, ताकि आपकी बचत और निवेश, सब निश्चित हो सकें.

6) बच्चों की सोचें
अगर आपकी शादी हो गई है और आपके बच्चे हैं या फैमिली प्लानिंग कर रहे हैं, तो इनके भविष्य के लिए बचत भी अभी से शुरू कर दें. हम सब जानते हैं कि आजकल कॉलेज की फीस और शादी का खर्च, बेहिसाब तरीके से बढ़ते जा रहे हैं. ध्यान रहे कि अपने बच्चे के लिए आप एसआईपी में निवेश शुरू कर दें. ऐसा करने से आप उसके कॉलेज का समय आने पर उसके लिए आसानी से पैसे दे पाएंगे और उसको अपने कदम वापस नहीं लेने पड़ेंगे.

Advertisement
Advertisement