scorecardresearch
 

अक्टूबर के दस सबसे ज्यादा बिकने वाले कार मॉडलों में छह मारुति के

देश में अक्टूबर महीने में दस सबसे ज्यादा बिकने वाले कार मॉडलों में 6 मारुति के रहे हैं. इनमें कंपनी का नया मॉडल सियाज भी शामिल है. भारतीय ऑटोमोबाइल विनिर्माताओं के संगठन सियाम के अनुसार सबसे ज्यादा बिकने वाली कारों के चार्ट में ऑल्टो पहले नंबर पर है. इसके बाद क्रमश: डिजायर, वैगनआर व स्विफ्ट मॉडल आता है.

Advertisement
X
मारुति-सुजूकी भारत की नंबर 1 कार निर्माता है
मारुति-सुजूकी भारत की नंबर 1 कार निर्माता है

देश में अक्टूबर महीने में दस सबसे ज्यादा बिकने वाले कार मॉडलों में 6 मारुति के रहे हैं. इनमें कंपनी का नया मॉडल सियाज भी शामिल है. भारतीय ऑटोमोबाइल विनिर्माताओं के संगठन सियाम के अनुसार सबसे ज्यादा बिकने वाली कारों के चार्ट में ऑल्टो पहले नंबर पर है. इसके बाद क्रमश: डिजायर, वैगनआर व स्विफ्ट मॉडल आता है.

Advertisement

पिछले साल अक्टूबर में इस चार्ट में मारुति के चार मॉडल थे. इस साल अक्टूबर महीने में कंपनी की नई कार सियाज (6,345 इकाई) आठवें जबकि एक और नया मॉडल सेलेरियो (5723 इकाई) नौवें स्थान पर रहा. इस चार्ट में हुंदै की एलिट आई20 (8895 इकाई) पांचवें, ग्रांड आई10 छठे व इयोन सातवें स्थान पर है.

होंडा कार इंडिया की सिटी (5129 इकाई) सूची में दसवें स्थान पर है. सियाम के अनुसार अक्टूबर में 21,443 ऑल्टो, 16,542 डिजायर बिकीं.

- इनपुट भाषा से

Advertisement
Advertisement