scorecardresearch
 

सिर्फ 799 रुपये में एयर एशिया दे रही है हवाई यात्रा का मौका, कोई एक्सट्रा चार्ज नहीं

फेस्टिव सीजन के बाद भी हवाई यात्रियों को लुभावने ऑफर्स देने की रेस जारी है. हाल ही में एयर एशिया और एयर एशिया एक्स का बिग सेल फिर से शुरू हो गया है. कंपनी ने सारे टैक्स जोड़ते हुए महज 799 रुपये में टिकट देने की शुरुआत की है.

Advertisement
X
विमानन सेवा एयर एशिया
विमानन सेवा एयर एशिया

फेस्टिव सीजन के बाद भी हवाई यात्रियों को लुभावने ऑफर्स देने की रेस जारी है. हाल ही में एयर एशिया और एयर एशिया एक्स का बिग सेल फिर से शुरू हो गया है. कंपनी ने सारे टैक्स जोड़ते हुए महज 799 रुपये में टिकट देने की शुरुआत की है. इस बिग सेल में पुणे, गोवा, कोच्चि, गुवाहाटी, इंफाल, विशाखापट्टनम और एयर एशिया इंडिया से कनेक्टेड कई देशी जगहों के लिए टिकट की शुरुआत सिर्फ 799 रुपए से की गई है.

Advertisement

7 दिन तक चलने वाली इस बिग सेल के बिग ऑफर्स का लुत्फ उठाने के लिए आप कंपनी के साइट पर जाकर टिकट की बुकिंग कर सकते है. टिकट की बुकिंग 23 नवंबर से शुरु हो चुकी है और 29 नवंबर तक चलेगी. बिग सेल के दौरान खरीदे गये टिकटों पर यात्री एक मई 2016 से 5 फरवरी 2017 के बीच यात्रा कर सकेंगे.

एयर एशिया एक्स क्वालालंपुर से नई दिल्ली और वापसी की अपनी सीधी उड़ान के लिए भी यात्रियां को आकर्षित कर रहा है. इस मार्ग पर 3 फरवरी 2016 से हफ्ते में चार उड़ान शुरू हो रही है. इसके प्रमोशन के लिए एक तरफ का किराया सब मिलाकर 7,990 रुपये रखा गया है .

Advertisement
Advertisement