पिछले हफ्ते के आखिरी कारोबारी दिन में शेयर बाजार ने जहां 500 अंकों की छलांग लगाई. वहीं सोमवार को हफ्ते के पहले दिन मजबूती से खुले बाजार में सुबह से ही जोरदार खरीददारी का सिलसिला चलता रहा.
सोमवार को दोनों सेंसेक्स और निफ्टी अपने उच्चतम स्तर के नजदीक बंद हुआ. एनएसई के 50 शेयरों वाला प्रमुख इंडेक्स निफ्टी 8300 के पार चला गया. वहीं 30 शेयरों वाले सेंसेक्स ने भी 400 अंकों की जोरदार उछाल पाई. सेंसेक्स और निफ्टी 1.5 फीसदी तक बढ़कर बंद हुए हैं.
शेयर बाजार में सोमवार को आई तेजी के लिए बाजार के जानकार प्रमुख कारण चीन में ब्याज दरों के घटने के फैसले को मान रहे हैं. सुबह से ही बाजार में इस उम्मीद पर जोरदार खरीददारी देखने को मिली कि जल्द ही चीन की तर्ज पर भारतीय़ रिजर्व बैंक भी 2 जून को आने वाली अपनी मौद्रिक समीक्षा में ब्याज दरों को घटाने का फैसला ले सकता है.
दिनभर के कारोबार में एफएमसीजी इंडेक्स को छोड़कर सभी अहम सेक्टर इंडेक्स में बढ़त देखने को मिली और बाजार बंद होते होते सभी ने बढ़त को बरकरार रखा. मिडकैप और स्मॉलकैप शेयरों में भी जबरदस्त जोश दिखाई दिया. सीएनएक्स मिडकैप इंडेक्स करीब 2 फीसदी की बढ़त के साथ 12765 के स्तर पर बंद हुआ है. वहीं बीएसई स्मॉलकैप इंडेक्स 1.25 फीसदी बढ़कर 10950 के ऊपर बंद हुआ है.