scorecardresearch
 

बीजेपी की जीत पर 99 कंपनियों के शेयर 52 सप्ताह के शीर्ष पर

एक्सिस बैंक, बायोकॉन, जेएसडब्ल्यू स्टील तथा लार्सन एंड टुब्रो अपने एक साल के उच्च स्तर पर पहुंच गए. हालांकि, एक्सचेंज में 105 शेयर अपने एक साल के निचले स्तर पर आ गए. इनमें वीडियोकॉन इंडस्ट्रीज तथा अमर रेमेडीज शामिल हैं.

Advertisement
X
शेयर बाजार में रौनक
शेयर बाजार में रौनक

बंबई शेयर बाजार के सेंसेक्स के आज रिकार्ड ऊंचाई पर पहुंचने के बीच 99 शेयरों ने अपने 52 सप्ताह का उच्च स्तर छूआ.

Advertisement

एक्सिस बैंक, बायोकॉन, जेएसडब्ल्यू स्टील तथा लार्सन एंड टुब्रो अपने एक साल के उच्च स्तर पर पहुंच गए. हालांकि, एक्सचेंज में 105 शेयर अपने एक साल के निचले स्तर पर आ गए. इनमें वीडियोकॉन इंडस्ट्रीज तथा अमर रेमेडीज शामिल हैं.

एमप्लस कंसल्टिंग के प्रबंध निदेशक प्रवीण निगम ने कहा, 'बीजेपी की जीत के बाद सेंसेक्स ने चार माह का उच्च स्तर छूआ. तीन राज्यों में बीजेपी की जीत के बाद निवेशक भारतीय बाजार में आने वाले समय में स्थिरता आने की उम्मीद कर रहे हैं. बीजेपी को व्यापार के लिए ज्यादा अनुकूल पार्टी माना जा रहा है.'

इस बीच, बंबई शेयर बाजार का सेंसेक्स 329.89 अंक या 1.57 फीसदी की बढ़त के साथ नए रिकार्ड उच्च स्तर 21,326.42 अंक पर बंद हुआ. सेंसेक्स के 30 शेयरों में 26 लाभ के साथ बंद हुए. विभिन्न वर्गों के सूचकांकों में 13 में से 12 बढ़त में रहे. बैंकेक्स व पूंजीगत सामान वर्ग के सूचकांक ने सबसे अच्छा प्रदर्शन किया.

Advertisement

इसके अलावा निवेशकों की कुल पूंजी 75,000 करोड़ रुपये की बढ़त के साथ 68,44,558 करोड़ रुपये पर पहुंच गई.

Advertisement
Advertisement