सरकारी विमानन कंपनी एयर इंडिया को बुधवार को दूसरा बोइंग 787 ड्रीमलाइनर मिल गया. कंपनी इस विमान के साथ ऑस्ट्रेलिया और दक्षिण पूर्व एशिया के नए गंतव्यों के लिए उड़ान शुरू करने पर विचार कर रही है.
विमानन कंपनी के एक वरिष्ठ अधिकारी कहा, 'उड़ान योजना और चालक दल के प्रशिक्षण की योजना जल्द तैयार कर ली जाएगी.'
उन्होंने कहा, 'तीसरा विमान माह के आखिर में मिल जाएगा. हमें इस साल के आखिर तक पांच 787 विमान और कारोबारी साल के आखिर तक सात विमान मिल जाने का अनुमान है.'
कंपनी ने पहले ड्रीमलाइन की सेवा नई दिल्ली और चेन्नई के बीच बुधवार को शुरू कर दी.
अधिकरी ने कहा, 'विमान ने दिल्ली-चेन्नई मार्ग पर फेरा लगा लिया है. अब इसे दिल्ली-बेंगलुरू मार्ग पर लगाया जाएगा.'
एयर इंडिया कम ईंधन पीने वाले और पर्यावरण अनुकूल माने जाने वाले इस विमान को हासिल करने वाली दुनिया की पांचवीं कंपनी है. विमान बिना उतरे 16 हजार किलोमीटर तक लगातार उड़ सकता है.
कंपनी इस विमान को मध्यपूर्व, यूरोप, एशिया और आस्ट्रेलिया के कई मार्गो पर लगाना चाहती है.
कंपनी को पहला ड्रीमलाइनर चार सालों की देरी से आठ सितंबर को मिला. कंपनी को पहली आपूर्ति मई 2008 में होनी थी.