एप्पल का बहुप्रतीक्षित आईफोन-5 भारत में रिटेल स्टोर्स पर 2 नवंबर से बिकेगा. एप्पल इंडिया के प्रवक्ता ने शुक्रवार को यह जानकारी दी.
प्रवक्ता ने बताया कि वितरक इन्ग्राम माइक्रो और रेडिंगटन इंडिया 2 नवंबर से खुदरा स्टोर्स को आईफोन-5 की आपूर्ति शुरू करेंगे. इन्ग्राम माइक्रो और रेडिंगटन इंडिया भारत में एप्पल के उत्पादों के अधिकृत वितरक हैं.
इन्ग्राम माइक्रो ने एक बयान में कहा कि हम अगले शुक्रवार से आईफोन-5 को आधुनिक खुदरा दुकानों तथा खुदरा आउटलेटों को उपलब्ध कराना शुरू करेंगे. लेकिन न तो इन्ग्राम माइक्रो और न ही रेडिंगटन इंडिया ने आईफोन-5 की कीमत बताई है.
एप्पल ने भी भारत में इसके मूल्य का खुलासा नहीं किया है. इन्ग्राम माइक्रो के प्रवक्ता के अनुसार आईफोन 5 को देश के 40 शहरों में पेश किया जाएगा.