कैलिफोर्निया की एक आदालत ने सैमसंग को एप्पल के सॉफ्टवेयर और मोबाइल उपकरणों के डिजाजइन से जुड़े पेटेंट के उल्लंघन का दोषी पाया है. इसके एवज में दक्षिण कोरियाई कंपनी एप्पल को एक अरब डालर देगी.
कैलिफोर्निया की सैन जोस आदालत में नौ न्यायविदों ने तीन दिनों तक 700 से अधिक सवालों के जवाब तलाशने के बाद यह फैसला सुनाया. फैसले के मुताबिक एप्पल के पेटेंट वैध थे और कंपनी ने सैमसंग के किसी पेटेंट का उल्लंघन नहीं किया.
एप्पल की प्रवक्ता ने एक बयान में कहा कि इस फैसले से स्पष्ट है कि ‘चोरी की बात सही नहीं है. सुनवाई के दौरान पेश किए गए सबूतों से पता चलता है कि जितना हम जानते हैं उसे कहीं ज्यादा सैमसंग ने नकल किया है. हम अपने ग्राहकों के लिए उत्पाद बनाते हैं न कि अपने प्रतिस्पर्धी को नकल करने की छूट देने के लिए.’
फैसले के बारे में सैमसंग ने कहा कि वह अदालत से फैसले को उलटने का आग्रह करेंगे. साथ ही कंपनी की योजना ऊपरी अदालत में अपील करने की है. सैमसंग ने कहा कि फैसले को ‘एप्पल की जीत के तौर पर नहीं देखा जाना चाहिए बल्कि यह अमेरिकी ग्राहकों का नुकसान है. इससे कम विकल्प और नवप्रवर्तन होंगे जिससे ग्राहकों को ऊंची कीमतें चुकानी पड़ेंगी.’
सैमसंग ने कहा कि मामले में यह फैसला ‘अंतिम’ नहीं है. कंपनी का कहना है कि दुनिया में कई न्यायधिकरणों और न्यायालयों में मामला चल रहा है, इनमें से कईयों ने एप्पल के दावे को खारिज किया है.