वित्त मंत्री प्रणव मुखर्जी ने वर्ष 2010-11 के लिए संसद में सोमवार को जो बजट पेश किया है उससे कंप्यूटर, लैपटाप हवाई यात्रा और रेडीमेड कपड़े जेब पर भारी पडेंगे.
बजटीय प्रस्तावों से जिन वस्तुओं के दाम मंहगे होंगे, उनमें कंप्यूटर, लैपटाप, रेडीमेड कपड़े, सीडी और हवाई यात्रा शामिल है. इसके अलावा एसी रेस्तरां में खाने का लुत्फ उठाना, 25 बिस्तारों से अधिक वाले अस्पतालों में ईलाज करवाना और 1500 रुपए प्रतिदिन से अधिक के किराए वाले कमरों के होटलों में ठहरना भी मंहगा पड़ेगा.
महंगा
कंप्यूटर, लैपटॉप
रेडीमेड कपड़े
सीडी
हवाई यात्रा
एसी रेस्तरां में खाना
प्राइवेट अस्पतालों में इलाज कराना
प्राइवेट डॉयगनौस्टिक सेंटर पर जांच कराना
होटल में ठहरना
लोहा
ब्रैंडेड सोना