टाटा मोटर्स ने कहा कि नैनो का सीएनजी और डीजल संस्करण लाने की उसकी योजना पटरी पर है और छोटी कार नए खंडों में धीरे धीरे लोकप्रिय हो रही है.
टाटा मोटर्स के प्रबंध निदेशक :घरेलू: कार्ल स्लिम ने यहां संवाददाताओं को बताया, ‘ इस संबंध में योजनाओं पर रोक नहीं है. हमने उन दोनों संस्करणों के बारे में बात की है.. नैनो सीएनजी अगले साल की पहली छमाही में आने के करीब है.’ अक्तूबर में नैनो की बिक्री 4 प्रतिशत बढ़कर 4,004 कारों की रही, जबकि बीते साल की इसी अवधि में कंपनी ने नैनो की 3,868 कारें बेची थीं.