scorecardresearch
 

PSU में एफडीआई पर मंत्रिमंडल करेगा विचार

केंद्रीय मंत्रिमंडल शुक्रवार को विमानन एवं कारोबारी एक्सचेंजों में प्रत्यक्ष विदेशी निवेश (एफडीआई) को अनुमति देने के प्रस्तावों पर विचार करेगा और इसके अलावा प्रसारण क्षेत्र के विभिन्न खंडों में एफडीआई की अधिकतम सीमा को 74 प्रतिशत करने के बारे में फैसला करेगा.

Advertisement
X
नागर विमानन क्षेत्र
नागर विमानन क्षेत्र

केंद्रीय मंत्रिमंडल शुक्रवार को विमानन एवं कारोबारी एक्सचेंजों में प्रत्यक्ष विदेशी निवेश (एफडीआई) को अनुमति देने के प्रस्तावों पर विचार करेगा और इसके अलावा प्रसारण क्षेत्र के विभिन्न खंडों में एफडीआई की अधिकतम सीमा को 74 प्रतिशत करने के बारे में फैसला करेगा.

Advertisement

मंत्रिमंडल नाल्को, सेल, तथा एमएमटीसी सहित सात सार्वजनिक उपक्रमों (पीएसयू) में 15,000 करोड़ रुपये के बराबर विनिवेश के प्रस्तावों के बारे में भी विचार करेगा.

सूत्रों ने कहा कि मंत्रिमंडल विदेशी विमानन कंपनियों द्वारा भारतीय विमानन कंपनियों में हिस्सेदारी खरीदने की अनुमति देने वाले प्रस्तावों पर भी विचार करेगा जो घरेलू विमानन उद्योग में तेजी लाने के लिए एक बहुप्रतीक्षित मांग है.

मौजूदा समय में भारत में ऐसे विदेशी निवेशक जो विमानन कारोबार से जुड़े नहीं हैं, को विमानन कंपनियों में 49 प्रतिशत हिस्सेदारी को खरीदने की अनुमति है, लेकिन विदेशी विमानन कंपनियों को निवेश की अनुमति नहीं है.

सरकार ने इस प्रक्रिया को जनवरी में शुरू किया था लेकिन संप्रग का प्रमुख घटक दल तृणमूल कांग्रेस इस प्रस्ताव के पक्ष में नहीं थी.

Advertisement
Advertisement