चीन के प्रॉपर्टी बाजार में तेजी के संकेत मिले हैं. जून की तुलना में जुलाई में अधिक शहरों में मकानों की कीमतें बढ़ी हैं.
राष्ट्रीय सांख्यिकी ब्यूरो ने शनिवार को कहा कि जुलाई में 50 शहरों में मकानों की कीमत बढ़ी, जबकि जून में 25 शहरों में मकानों की कीमत बढ़ी थी. ब्यूरो 70 शहरों के मकानों की कीमत पर नजर रखता है.
समाचार एजेंसी सिन्हुआ के मुताबिक ब्यूरो ने कहा कि जुलाई में नौ शहरों में मकानों की कीमत घटी थी, जबकि जून में 21 शहरों में कीमत घटी थी. जुलाई में 11 शहरों में मकानों की कीमत नहीं बदली.