विंडोज 8 प्लेटफार्म शुरू किये जाने की घोषणा की. डायल इंदिरा गांधी अंतरराष्ट्रीय हवाई अड्डे की परिचालक है."/> विंडोज 8 प्लेटफार्म शुरू किये जाने की घोषणा की. डायल इंदिरा गांधी अंतरराष्ट्रीय हवाई अड्डे की परिचालक है."/> विंडोज 8 प्लेटफार्म शुरू किये जाने की घोषणा की. डायल इंदिरा गांधी अंतरराष्ट्रीय हवाई अड्डे की परिचालक है."/>
 

दिल्ली अंतरराष्‍ट्रीय हवाई अड्डा का APPS विंडोज 8 पर शुरू

दिल्ली इंटरनेशनल एयरपोर्ट लि. (डायल) ने जीएमआर दिल्ली एयरपोर्ट एप्लीकेशंस को विंडोज 8 प्लेटफार्म शुरू किये जाने की घोषणा की. डायल इंदिरा गांधी अंतरराष्ट्रीय हवाई अड्डे की परिचालक है.

Advertisement
X
विंडोज 8
विंडोज 8

Advertisement

दिल्ली इंटरनेशनल एयरपोर्ट लि. (डायल) ने जीएमआर दिल्ली एयरपोर्ट एप्लीकेशंस को विंडोज 8 प्लेटफार्म शुरू किये जाने की घोषणा की. डायल इंदिरा गांधी अंतरराष्ट्रीय हवाई अड्डे की परिचालक है.

डायल ने बयान में कहा कि माइक्रोसाफ्ट के साथ मिलकर यह एप्लीकेशन शुरू की गयी है. इससे उड़ानों की वास्तविक सूचना, मौसम की जानकारी, हवाई अड्डे पर यात्रियों के लिये उपलब्ध सभी सुविधाओं के बारे में जानकारी मिल सकेगी.

आईटी संबंधी चुनौतियों के नियंत्रण तथा उससे निपटने को लेकर डायल को हाल ही में आईएसओ 20000 प्रमाणपत्र मिला है. यह प्रमाणपत्र हासिल करने वाला यह दुनिया का छठा हवाई अड्डा है.

Advertisement
Advertisement