Advertisementदक्षिण पूर्व मध्य रेलवे के नागपुर डिवीजन में दारेकासा और सालेकासा के बीच हावड़ा-मुंबई एक्सप्रेस का इंजन आज पटरी से उतर गया.रेलवे अधिकारियों ने कहा कि क्षतिग्रस्त इंजन को दुरस्त करने के लिए घटनास्थल पर एक वैन भेजी गई है.