सोशल नेटवर्किंग साइट 'फेसबुक' को चालू वर्ष की तीसरी तिमाही में 5.9 करोड़ डालर का घाटा हुआ है. यह लगातार दूसरी तिमाही है जब कंपनी को घाटा हुआ है.
घाटे का कारण बही-खाता नियमों में बदलाव है जिसके तहत कंपनी को शेयर मुआवजा के लिये एक निश्चित राशि अलग रखनी पड़ी है.
अगर इस लागत को अलग कर दिया जाए तो कंपनी को 31.1 करोड़ डालर का शुद्ध लाभ होता.
आलोच्य तिमाही में फेसबुक की आय पिछले वर्ष की समान तिमाही के मुकाबले 32 प्रतिशत बढ़कर 1.26 अरब डालर रही. इस वर्ष की दूसरी तिमाही के मुकाबले 6.7 प्रतिशत अधिक है.
कंपनी को विज्ञापन से होने वाली आय में उल्लेखनीय वृद्धि हुई है. तीसरी तिमाही में कंपनी को इससे 1.1 अरब डालर की आय हुई जो पिछले वर्ष की समान तिमाही के मुकाबले 36 प्रतिशत अधिक है. विज्ञापन में आय में 14 प्रतिशत हिस्सेदारी मोबाइल क्षेत्र से है.
फेसबुक की इस घोषणा से कंपनी का शेयर 8 प्रतिशत चढ़कर 21.14 डालर पर पहुंच गया.