सर्राफा बाजार में सोने के भाव नित नई ऊंचाई को छू रहे हैं. विदेशों में तेजी के बीच दिल्ली सर्राफा बाजार में सोने के भाव शनिवार को चढ़कर 31300 रुपए प्रति दस ग्राम की नयी रिकार्ड ऊंचाई पर पहुंच गये.
बाजार सूत्रों के अनुसार वैश्विक बाजार में जनवरी के बाद सोने में एक सप्ताह में सबसे अधिक तेजी आई है जिसका असर स्थानीय बाजार पर भी पड़ा. न्यूयार्क में सोने के भाव 2.10 डालर चढ़कर 1674.90 डालर और चांदी के भाव 0.5 प्रतिशत की तेजी के साथ 30.70 डालर प्रति औंस हो गये.
आगामी शादी विवाह सीजन के मद्देनजर फुटकर खरीदारी के अलावा निवेशकों ने भी धन लगाया जिससे सोने की कीमतों में उछाल आया. घरेलू बाजार में सोना 99.9 और 99.5 शुद्ध के भाव 185 रुपए की तेजी के साथ क्रमश: 31300 रुपए और 31100 रुपए प्रति दस ग्राम बंद हुए.
गिन्नी के भाव पूर्वस्तर 24700 रुपए प्रति आठ ग्राम अपरिवर्तित रहे. चांदी तैयार के भाव 950 रुपए की तेजी के साथ 57800 रुपए और चांदी साप्ताहिक डिलीवरी 720 रुपए रुपए चढ़कर 57200 रुपए किलो बंद हुए.