बैंकिंग उद्योग के दिग्गज दीपक पारेख ने भारत की बैंकिंग प्रणाली को ‘उबाऊ बैंकिंग’ होने के बावजूद मजबूत बताया है. एचडीएफसी बैंक के चेयरमैन पारेख ने कहा कि भारतीय वित्तीय प्रणाली के नियमन की दुनियाभर में सराहना की गई है और यहां की बैंकिंग प्रणाली मजबूत बनी हुई है.
पारेख ने कहा कि यहां तक कि ज्यादातर पुनर्गठित ऋणों को लेकर भी बहुत अधिक दबाव नहीं है. सोमवार को मोतीलाल ओसवाल वाषिर्क वैश्विक निवेश सम्मेलन को संबोधित करते हुए पारेख ने कहा कि देश में निवेश चक्र के निचले स्तर ने निश्चित तौर पर बैंकिंग उद्योग को प्रभावित किया है.