विनिर्माण क्षेत्र में उत्पादन काफी घटने के कारण जून में देश का समग्र औद्योगिक उत्पादन 1.8 फीसदी कम रहा. गुरुवार को जारी सरकारी आंकड़ों के मुताबिक पिछले चार महीने में तीसरी बार औद्योगिक उत्पादन घटा है.
केंद्रीय सांख्यिकी ब्यूरो द्वारा जारी आंकड़ों के मुताबिक औद्योगिक उत्पादन सूचकांक (आईआईपी) के साथ मापे जाने वाले औद्योगिक उत्पादन में अप्रैल-जून की अवधि में 0.1 फीसदी गिरावट रही.
अप्रैल में इसमें 0.9 फीसदी गिरावट और मई में 2.4 फीसदी तेजी दर्ज की गई थी.
विनिर्माण क्षेत्र में जून में 3.2 फीसदी गिरावट दर्ज की गई, जबकि बिजली और खनन उत्पादन में क्रमश: 8.8 फीसदी तथा 0.6 फीसदी तेजी रही.