देश की महंगाई दर अगस्त माह में बढ़कर 7.55 फीसदी हो गई, जो जुलाई में 6.87 फीसदी थी. शुक्रवार को जारी सरकारी आंकड़ों के मुताबिक अगस्त 2011 में महंगाई दर 9.78 फीसदी थी.
महंगाई दर में अप्रत्याशित वृद्धि में दलहन, गेहूं, आलू और कुछ अन्य सब्जियों की कीमतों में उछाल ने प्रमुख भूमिका निभाई. महंगाई दर में ताजा उछाल से सम्भव है भारतीय रिजर्व बैंक फिर से मुख्य नीतिगत दरों में कोई बदलाव नहीं करने के लिए प्रेरित हो. अगस्त महीने में खाद्य महंगाई दर 9.14 फीसदी दर्ज की गई, जबकि प्राथमिक वस्तुओं में महंगाई दर 10.08 फीसदी रही.