scorecardresearch
 

भारतीय बाजार में आ गया 'आईफोन-5'

एप्पल आईफोन-5 भारतीय बाजारों में आज से आ रहा है. लोगों में आईफोन का क्रेज कुछ ऐसा है कि बाजार में आने से पहले ही सारे फोन बुक हो चुके हैं. आईफोन 5 एप्पल के सभी स्टोर्स पर उपलब्ध होगा.

Advertisement
X
एप्पल आईफोन-5
एप्पल आईफोन-5

एप्पल आईफोन-5 भारतीय बाजारों में आज से आ रहा है. लोगों में आईफोन का क्रेज कुछ ऐसा है कि बाजार में आने से पहले ही सारे फोन बुक हो चुके हैं. आईफोन-5 एप्पल के सभी स्टोर्स पर उपलब्ध होगा.

Advertisement

आज इस फोन को वही लोग ले सकते हैं, जिन्होंने करीब एक हफ्ते पहले इसकी बुकिंग कराई हो. 16 जीबी वाले आईफोन-5 मॉडल की कीमत 45,000 से 48,000 रुपये, 32 जीबी वाले मॉडल की 51,000 से 53,000 रुपये और 64 जीबी वाले मॉडल की कीमत 58,000 से 61,000 रुपये के बीच हो सकती है.

आईफोन-5 की खूबियां
इस फोन में ऐपल की डिजाइन की हुई एक चिप लगी है. ये चिप इस फोन को बाकी पिछले मॉडलों के मुताबिक दोगुना शक्तिशाली बनाती है. आईफोन-5 में आईफोन-4 की तरह आठ मेगापिक्सल का ही कैमरा लगा है.

आईफोन-5 और उसके साथ मिलने वाले सॉफ्टवेयर के जरिए कम रोशनी में पहले से ज्यादा अच्छी तस्वीरें खींजी जा सकेंगी. पूरी तरह से ग्लास और अल्युमिनियम से बने होने की वजह से आईफोन-5 बेहद हल्का और पतला है.

Advertisement

यह आईफोन-4 के मुकाबले 20 फीसदी हल्का है. पहले के आईफोन के मुकाबले हर चीज को कॉम्पैक्ट करने की कोशिश की गई है. कैमरे की बात करें तो इसमें 8 एमपी सेंसर है.

एप्पल का दावा है कि नए आइफोन की इंटरनेट स्पीड सबसे ज्यादा है. नए आइफोन का डिस्पले भी आधा इंच बढ़ाकर 4 इंच किया गया है. इस आईफोन की स्क्रीन पहले से बड़ी है. इसमें यूजर आसानी से ज्यादा एप्लिकेशन देख सकते हैं.

Advertisement
Advertisement